Hindi

Cotton से मिलेगा कंफर्ट ! चुनें 700रु वाले पटियाला सलवार सूट

Hindi

पटियाला सलवार सूट की न्यू डिजाइन

गर्मियों में कॉटन सूट की डिमांड बढ़ जाती है। आप भी कंफर्ट+फैशन का कॉम्बो ढूंढ रही हैं तो इस बार कॉटन फैब्रिक पर पटियाला सलवार सूट की लेटेस्ट डिजाइन जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी वर्क पटियाला सूट

बांधनी वर्क पर ये पटियाला सूट बहुत कमाल लग रहा है। जहां कुर्ता को रेड तो सलवार ब्लैक कलर की है। साथ में मैचिंग दुपट्टा शानदार लगेगा। ऑनलाइन स्टोर्स पर 700 रु तक ये मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest- Designer collection
Hindi

कॉटन पटियाला सलवार सूट

कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन एलीगेंट लुक देता है। डिजिटल प्रिंट पर फुल स्लीव बोट ने नेक कुर्ती को ब्लू पटियाला और शेड दुपट्टा संग टीमअप किया है। आप 600-700 रु तक इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest- Designer collection
Hindi

फ्लेयर्ड पटियाला सलवार सूट की डिजाइन

टाइगर प्रिंट पर फ्लेयर्ड पटियाला सूट उन महिलाओं के लिए बढ़िया विकल्प है, जिनका वजन ज्यादा है। आप इसे शॉर्ट-लॉन्ग दोनों कुर्ता संग खरीदें। साथ में मिनिमल मेकअप प्यारा लगेगा। 

Image credits: Pinterest- Sahelee Nag
Hindi

ग्रीन कॉटन प्रिंटेड पटियाला सूट

लाइट प्रिंट पर ऐसा कॉटन सलवार सूट आप घूमने-फिरने या ऑफिस के लिए चुनें। यहां तक नेकलाइन है लेकिन इसे वी या फिर स्लीवकट में भी बनवाया जा सकता है। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Pinterest- DESIGNER MERGE
Hindi

बटिक प्रिंट कॉटन पटियाला सूट

बेसिक से हटकर कुछ चाहिए तो बटिक प्रिंट पटियाला सूट ट्राई करना बनता है। ये फ्यूजन+स्टाइल दोनों क्रिएट करता है। 700रु की रेंज वाले ये सूट ऑनलाइन-ऑफलाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest- Amazon
Hindi

प्योर कॉटन पटियाला सूट डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट पर ये पटियाला सूट भी बहुत सुंदर लगता है। अगर आप कुछ बेहद हल्का ढूंढ रही हैं तो इसे चुनना बेस्ट रहेगा। इसे विद दुपट्टा भी स्टाइल किया जा सकता है। 

Image credits: Pinterest- Roop Darshan

अक्षय फल की होगी प्राप्ति, Akshaya Tritiya 2025 पर भेजें 10 मैसेज

मॉम से नहीं हटेगी नजर, मदर्स डे पर दें Karishma Kapoor सी 8 साड़ी

7 Skirt का जमाना, हॉट वेदर को आसान होगा हराना!

Girl Name: बेटियों के पॉपुलर नाम, जो हर पैरेंट्स को है पसंद