मदर्स डे के दिन मां को ₹1000 के अंदर उर्मिला मातोंडकर की सलेक्टेड साड़ियां गिफ्ट कर सकती हैं। लाल रंग की साड़ी के बॉर्डर में जरी वर्क हुआ है जो 700 में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी पर्पल साड़ी
अगर आप मां को बनारसी साड़ी देना चाहती हैं तो सिल्वर जरी से सजी साड़ियां खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ सिंपल ब्लाउज खूब जचेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लाइट फैब्रिक की साड़ी
अगर मां को हैवी साड़ी नहीं पसंद तो आप उर्मिला मांतोड़कर सी लाइट फैब्रिक की साड़ी खरीद कर दे सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज खूब जंचेगा।
Image credits: instagram
Hindi
पीले रंग की सिल्क साड़ी
आजकल सिल्क साड़ियों में भी हल्का वर्क पसंद किया जा रहा है। आप पीले या फिर लाल रंग का चुनाव करें।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी
अगर मां को मॉडर्न लुक पसंद है तो उन्हें कलरफुल की बजाय गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी गिफ्ट करें। दिखने में ऐसी साड़ियां खूब जंचती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड सिल्वर साड़ी
सिल्वर जरी से सजी रेड साड़ी दिखने में मॉर्डन लुक दे रही है। साथ में हर ब्लाउज इसे यूनीक बना रहा है।