Hindi

कियारा आडवाणी के 7 लहंगा, बेबी शावर में मॉम टू बी करें कॉपी

Hindi

रासलीला श्यामा लहंगा

रासलीला श्यामा लहंगा टोरणी ब्रांड के इस लहंगे में कियारा ने डीप पर्पल और पिंक शेड्स के साथ ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी को कैरी किया, जो एक परफेक्ट फेस्टिव लुक देता है। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक ओम्ब्रे वेडिंग लहंगा

कियारा पिंक ओम्ब्रे लहंगा में बेहद हसीन लग रही हैं। अगर आपका बेबी शावर होने जा रहा है तो आप इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं।ग्रेस और एलिगेंस आपके पर्सनालिटी में दिखेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा

गोल्डन शेड्स में कियारा का यह लहंगा एक रॉयल और ग्रैंड लुक प्रदान करता है, जो वेडिंग रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राइट येलो मिरर वर्क लहंगा

कियारा ने डीप-नेक येलो ब्लाउज और मिरर वर्क वाले लहंगे के साथ एक नेट दुपट्टा कैरी किया, जो एक वाइब्रेंट और एनर्जेटिक लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट लहंगा विद येलो दुपट्टा

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप कियारा आडवाणी की तरह प्लेन ऑफ व्हाइट लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ येलो दुपट्टा जोड़कर खूबसूरती से नाता जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लहंगा विद सीक्वेंस वर्क

 कियारा ने येलो लहंगा पहना है जिस पर सिल्वर सीक्वेंस का काम है। डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने लहंगा स्टाइल किया है।यह लुक रॉयल्टी और ग्लैमर का प्रतीक है।

Image credits: Instagram

1500 रु में मिलेंगे एक से बढ़कर एक Lehenga, बस एक्सप्लोर करें ये साइट

Anushka Sharma के 6 सदाबहार सूट, बहू संग सास भी पहन सकेगी

समर ब्यूटी गाइड: गर्मी में सांवली गर्ल्स के लिए 7 परफेक्ट लिपस्टिक शेड्स

प्लेन से हैवी एंब्रॉयडरी तक, सगाई में Try करें सबसे अलग 5 पर्पल लहंगा