Hindi

किसी और की शर्त पर जीना नहीं आता, अनुष्का शर्मा की 7 मोटिवेशनल कोट्स

Hindi

वर्तमान में जीने में रखती हूं यकीन

मैंने जीवन में किसी भी चीज के लिए योजना नहीं बनाई। मैं जीवन को वर्तमान में जीने और करने में विश्वास रखती हूं।

Image credits: Imdb
Hindi

किसी और की शर्त पर जिंदगी नहीं जीना

अनुष्का कहती है कि अगर मैं किसी और के अनुसार अपनी जिदगी जीती हूं, तो इसका मतलब है कि मैंने अपनी जिदगी बर्बाद कर दी।

Image credits: Instagram own
Hindi

मुझमें कोई बदलाव नहीं

विराट कोहली की वाइफ कहती है कि मेरी जर्नी अच्छी रही है और ईश्वर की कृपा से मुझमें कोई बदलाव नहीं आया है।

Image credits: Instagram own
Hindi

जिंदगी में असफल होना जरूरी

अनुष्का के अनुसार, ‘ जिंदगी में असफलताएं होना जरूरी है ताकि आप जान सकें कि आप वास्तव में कहां खड़े हैं।’

Image credits: Instagram
Hindi

निडर होकर काम करें

वामिका की मॉम कहती हैं कि अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो पूरी तरह से समर्पित होकर और निडर होकर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नंबर टैग की परवाह नहीं

मुझे 'नंबर वन' टैग की परवाह नहीं है। यह मेरा लक्ष्य नहीं है। मैं एक ईमानदार इंसान हूं जो किसी दूसरे की शर्त पर अपनी जिंदगी नहीं जीती हूं।

Image credits: Instagram
Hindi

एक्टर बनने से पहले लाइफ ईजी थी

अनुष्का का मानना है कि अभिनेत्री बनने से पहले जीवन बहुत आसान था।मैं किसी से भी बात कर सकती थी और कोई भी परेशान नहीं होता था।

Image credits: pinterest

Organza Suit संग दिखाएं ठाठ, यहां देखें 2K तक Fancy Designs

स्लीवलेस से ढीली स्लीव तक, गर्मियों में खूब राहत देंगे 6 फैंसी ब्लाउज

Divyanka Tripathi से 7 सूट भाभी को देंगे ठाठ, ननद मांगेगी उधार

Anushka Sharma के सोबर 5 ब्लाउज, शादी बाद भी रहेंगे ट्रेंडी!