Hindi

शोभिता से 8 सोबर लहंगे, सांवली सलोनी सूरत भी लगेगी खूबसूरती की मूरत

Hindi

शोभिता का पर्पल लहंगा लुक

डीप पर्पल और गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन डस्की गर्ल्स पर बहुत ही क्लासी लगेगा। जैसे शोभिता ने पर्पल बेस में गोल्डन शिमरी वर्क किया हुआ घेरदार लहंगा, एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram@sobhitad
Hindi

पेस्टल लहंगा

डस्की गर्ल्स पर पेस्टल कलर बहुत एलिगेंट लगते हैं। आप किसी डे फंक्शन में शोभिता की तरह बेज कलर का लहंगा पहन सकती हैं। जिसके ऊपर सी ब्लू कलर का जरी का काम है और सी ब्लू चुन्नी है।

Image credits: Instagram@sobhitad
Hindi

ब्लैक+मेहरून वेलवेट लहंगा

सांवली सूरत देखकर पिया के मन में आपकी मूरत बस जाएगी जब आप मेहरून कलर का वेलवेट का लहंगा पहनेंगी, जिसके ऊपर गोल्डन गोटा पट्टी लेस लगी है। इसके साथ ब्लैक स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@sobhitad
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस लहंगा

गोल्डन कलर डस्की स्किन टोन पर बहुत स्टनिंग लगेगा। आप इंडो वेस्टर्न लुक के लिए फिटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज और ऊपर से श्रग स्टाइल चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram@sobhitad
Hindi

व्हाइट लहंगा+वन शोल्डर ब्लाउज

आप आइवरी शेड का लहंगा चुन सकती हैं, जिसमें सिल्वर कलर का बॉटम वर्क दिया है। इसके साथ शोभिता ने ट्यूब स्टाइल वन शोल्डर ब्लाउज पहना है। जिसमें पल्लू जैसा ड्रेप दिया है।

Image credits: Instagram@sobhitad
Hindi

मल्टी कलर लहंगा लुक

किसी शादी पार्टी या इवेंट में आप शोभिता की तरह मल्टी कलर होरिजेंटल स्ट्राइप लहंगा भी पहन सकती हैं। इसमें हाइट को ग्रेस भी मिलेगा और आप एलिगेंट भी लगेंगी।

Image credits: Instagram@sobhitad
Hindi

बेज लहंगा लुक करें ट्राई

डस्की स्किन टोन पर बेज कलर अट्रैक्टिव लगता है। जैसे शोभिता ने बेज बेस में डल गोल्ड वर्क किया हुआ फ्लेयर लहंगा और ट्यूब स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है। उसके साथ डायमंड ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram@sobhitad

गर्मियों के लिए 7 मिडी ड्रेस, समर वार्डरोब के लिए हैं बेस्ट

Urmila Matondkar से 8 ड्रेस,50+ की मॉम को बना देगी B-Town डीवा

बोट नेक से U नेकलाइन तक, चुनें Deepika Padukone से 6 सूट डिजाइन

हजारों का ब्राइडल लहंगा लगेगा लाखों का, ब्लाउज में बनवाएं ये 6 नेकलाइन