आलिया भट्ट ने नौवारी पैठनी साड़ी संग प्लंजिंग नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। पिंक ब्लाउज में स्टोन वर्क इसे चमकदार दिखा रहा है।
महाराष्ट्रीयन लुक में साड़ी पहन रही हैं तो ब्लाउज के बैक को भी फैंसी बनाएं। आप गोटा पट्टी की मदद से बैक यू शेप डिजाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं।
पैठनी साड़ी के साथ बॉर्डर वाले ब्लाउज बेहद खूबसूरत दिखते हैं। आप चाहे तो ब्लाउज में पफ डिजाइन बनवाकर इन्हें खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
पैठनी साड़ी के साथ फ्लोरल ब्लाउज भी खूब जंचते हैं। अपनी अलमारी में ऐसे ब्लाउज रखें ताकि किसी भी रंग की पैठणी साड़ी के पेयर कर सकें।
पैठणी साड़ी में गोल्डन जरी वर्क होता है। आप चाहे तो ऐसी साड़ी के साथ कोई भी गोल्डन ब्लाउज वियर कर सकती हैं।
न्यूड मेकअप..नौवारी साड़ी, आलिया का महाराष्ट्रियन लुक करें कॉपी
घर के चिराग को दें ट्रेडी और यूनिक नाम, बेहद पॉपुलर है अर्थ
Wedding Look ₹500 में ! पहनें 8 Printed Blouse Designs
मदर्स डे को बनाएं खास, मां को नीता अंबानी से गिफ्ट करें साड़ी