सोभिता धुलिपाला के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन! ब्रालेट से लेकर बनारसी तक, हर तरह के ब्लाउज के लिए टिप्स और आइडियाज।
एथनिक में मॉडर्न फील चाहिए तो आपको ऐसा वन शोल्डर ट्रेडिशनल बनारसी ब्लाउज बनवाना चाहिए। इस तरह का ब्लाउज आप प्लेन या बॉर्डर डिजाइन की साड़ी के साथ में पहन सकती हैं।
बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के स्ट्रैप वाले स्टाइलिश और हॉट लुक देने वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। चाहे कॉलेज की पार्टी हो या फिर शादी, आप हर जगह पर क्लासिक लगेंगी।
इस तरह के कॉर्सेट ब्लाउज के साथ में कोशिश करें कि ब्रा न पहनें और परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए बॉडी टेप की मदद लेकर ब्लाउज को सिक्योर कर लें। ऐसा करने से लुक खूबसूरत और मॉडर्न लगेगा।
आपको पूरे ब्लाउज में जरी से लेकर चिकनकारी वर्क में कई तरह के पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें कि ब्लाउज की नेकलाइन को थोड़ा डीप रखें और बैक के लिए ब्लाउज में नेट लगवाएं।
डीप नेक ब्लाउज में आप ऐसा स्वीटहार्ट नेक बनवाएं। इसमें आपको कई सारे वर्क वाले डिजाइनर ब्लाउज मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। अगर सीक्विन वर्क चुनेंगी तो काफी ट्रेंडी दिखेंगी।
ऐसे टैसल्स वर्क सिल्वर ब्लाउज की नेकलाइन को थोड़ा डीप रखें और बैक के लिए ब्लाउज में डोरियां लगवाएं। ऐसा करने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा।
ऐसा फुल स्लीव हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहनने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। इसमें आप पर्ल, जरी, मिरर और सितारों का मिक्स वर्क करा सकती हैं।