Hindi

20+ में दिखाएं संस्कार, Sobhita Dhulipala से सिलवाएं 7 ब्लाउज

Hindi

सोभिता धुलिपाला के स्टाइलिश ब्लाउज

सोभिता धुलिपाला के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन! ब्रालेट से लेकर बनारसी तक, हर तरह के ब्लाउज के लिए टिप्स और आइडियाज।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

वन शोल्डर ट्रेडिशनल बनारसी ब्लाउज

एथनिक में मॉडर्न फील चाहिए तो आपको ऐसा वन शोल्डर ट्रेडिशनल बनारसी ब्लाउज बनवाना चाहिए। इस तरह का ब्लाउज आप प्लेन या बॉर्डर डिजाइन की साड़ी के साथ में पहन सकती हैं।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के स्ट्रैप वाले स्टाइलिश और हॉट लुक देने वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। चाहे कॉलेज की पार्टी हो या फिर शादी, आप हर जगह पर क्लासिक लगेंगी।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

सितारा वर्क कॉर्सेट ब्लाउज

इस तरह के कॉर्सेट ब्लाउज के साथ में कोशिश करें कि ब्रा न पहनें और परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए बॉडी टेप की मदद लेकर ब्लाउज को सिक्योर कर लें। ऐसा करने से लुक खूबसूरत और मॉडर्न लगेगा।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क फैंसी नेट ब्लाउज

आपको पूरे ब्लाउज में जरी से लेकर चिकनकारी वर्क में कई तरह के पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें कि ब्लाउज की नेकलाइन को थोड़ा डीप रखें और बैक के लिए ब्लाउज में नेट लगवाएं। 

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक ब्लाउज में आप ऐसा स्वीटहार्ट नेक बनवाएं। इसमें आपको कई सारे वर्क वाले डिजाइनर ब्लाउज मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। अगर सीक्विन वर्क चुनेंगी तो काफी ट्रेंडी दिखेंगी।

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

टैसल्स वर्क सिल्वर ब्लाउज

ऐसे टैसल्स वर्क सिल्वर ब्लाउज की नेकलाइन को थोड़ा डीप रखें और बैक के लिए ब्लाउज में डोरियां लगवाएं। ऐसा करने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। 

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram
Hindi

फुल स्लीव हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज

ऐसा फुल स्लीव हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहनने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। इसमें आप पर्ल, जरी, मिरर और सितारों का मिक्स वर्क करा सकती हैं। 

Image credits: Sobhita Dhulipala/instagram

नीलम से 6 चमकीले साड़ी-सूट पहन, मदर्स डे पर मां दिखेंगी खूब हसीन

तितली सी बलखाएगी चाल, जब पहनेंगी बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

Monsoon में त्वचा नहीं होगी चिपचिपी-बदरंग, 7 स्टेप्स में करें स्किन केयर

Ankita Lokhande से 7 लहंगे, पहन मेहंदी से लेकर संगीत तक लगेंगी रूपवती