Hindi

तितली सी बलखाएगी चाल, जब पहनेंगी बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

Hindi

बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

अगर आप वही बोरिंग फ्लोरल और पोल्का डॉट साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो इस बार बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी ट्राई करें। आप सैटिन फैब्रिक में बड़े से बटरफ्लाई प्रिंट वाली साड़ी चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

कॉटन फैब्रिक में आप पल्लू पर छोटी-छोटी बटरफ्लाई प्रिंट वाली साड़ी चुन सकती हैं। जिसमें बॉटम पर भी बटरफ्लाई प्रिंट की बॉर्डर दी हुई है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

पाउडर पिंक कलर में आप ऑर्गेंजा साड़ी खरीदें। जिसके ऊपर मल्टी कलर बटरफ्लाई के प्रिंट्स दिए हुए हैं। यह साड़ी गर्मियों में आपको बहुत ही वाइब्रेंट और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक शिमरी बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

वामिका गब्बी की तरह आप ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट शिमरी साड़ी चुन सकती हैं। जिसके ऊपर ब्राउन कलर के बटरफ्लाई प्रिंट्स ऑल ओवर दिए है। इसके साथ ब्लैक स्लीव्लेस वेलवेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

3D बटरफ्लाई पैटर्न साड़ी

आप इस तरह से 3D पैटर्न में बटरफ्लाई स्टिक की हुई साड़ी भी चुन सकती हैं। आप किसी पुरानी साड़ी को भी रीक्रिएट करने के लिए उस पर बटरफ्लाई स्टिक करके एकदम ट्रेंडी लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसलिन बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

गर्मियों में कूल और कंफर्टेबल दिखने के लिए आप मसलिन कॉटन की साड़ी चुन सकती हैं। व्हाइट कलर की प्लेन साड़ी के ऊपर ब्लैक कलर की बटरफ्लाई प्रिंट दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

अगर आप एकदम खिला-खिला वाइब्रेंट लुक चाहती हैं, तो येलो, पिंक और ब्लू शेडेड कॉम्बिनेशन में मल्टी कलर बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ येलो कलर का ही ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Pinterest

Monsoon में त्वचा नहीं होगी चिपचिपी-बदरंग, 7 स्टेप्स में करें स्किन केयर

Ankita Lokhande से 7 लहंगे, पहन मेहंदी से लेकर संगीत तक लगेंगी रूपवती

Mehndi में लाएं ट्विस्ट ! ये Designs हर लुक पर लगेंगी परफेक्ट

समर वेडिंग में लगेगी कूल, पहनें एक्ट्रेस से 7 लाइट वेट साड़ी