नीलम से 6 चमकीले साड़ी-सूट पहन, मदर्स डे पर मां दिखेंगी खूब हसीन
Other Lifestyle May 02 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
बांधनी प्रिंट पिंक सूट
मदर्स डे मां के लिए खास दिन होता है। इस दिन को ज्यादा खास बनाने के लिए आप मां को नीलम सा बांधनी प्रिंट सूट गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे शूट आपको डेढ़ से ₹2000 के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: varinder chawla
Hindi
2 कलर सीक्वेन साड़ी
आप चाहे तो मां को सीक्रेन वर्क वाली साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं। एक कलर की साड़ी के बजाय 2 कलर सीक्वेन साड़ी दिखने में खूब अच्छी लगती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन कलर के शॉर्ट प्रिंटेड सूट
अगर मॉम को सिल्क सूट पसंद हैं तो लॉन्ग के बजाय ग्रीन कलर के शॉर्ट प्रिंटेड सूट पसंद करें। ऐसे शूट के साथ पैंट के बजाय सलवार का चयन करें।
Image credits: Instagram@neelamkotharisoni
Hindi
शिमरी वर्क नेट साड़ी
अगर आपकी मां को ट्रेडिशनल साड़ियां नहीं पसंद है तो नीलम सिंह सा शिमरी वर्क नेट साड़ी भी दे सकती हैं। ऐसी साड़ी में नेट के ब्लाउज ही अच्छे लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लेस साटन साड़ी
साटन साड़ी की चमक इसे खास बनाती है। आप बॉर्डर में लेस वर्क चुन इसे खास बना सकते हैं। साथ में सीक्वेन ब्लाउज पहनें।