Hindi

नीलम से 6 चमकीले साड़ी-सूट पहन, मदर्स डे पर मां दिखेंगी खूब हसीन

Hindi

बांधनी प्रिंट पिंक सूट

मदर्स डे मां के लिए खास दिन होता है। इस दिन को ज्यादा खास बनाने के लिए आप मां को नीलम सा बांधनी प्रिंट सूट गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे शूट आपको डेढ़ से ₹2000 के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: varinder chawla
Hindi

2 कलर सीक्वेन साड़ी

आप चाहे तो मां को सीक्रेन वर्क वाली साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं। एक कलर की साड़ी के बजाय 2 कलर सीक्वेन साड़ी दिखने में खूब अच्छी लगती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन कलर के शॉर्ट प्रिंटेड सूट

अगर मॉम को सिल्क सूट पसंद हैं तो लॉन्ग के बजाय ग्रीन कलर के शॉर्ट प्रिंटेड सूट पसंद करें। ऐसे शूट के साथ पैंट के बजाय सलवार का चयन करें। 

Image credits: Instagram@neelamkotharisoni
Hindi

शिमरी वर्क नेट साड़ी

अगर आपकी मां को ट्रेडिशनल साड़ियां नहीं पसंद है तो नीलम सिंह सा शिमरी वर्क नेट साड़ी भी दे सकती हैं। ऐसी साड़ी में नेट के ब्लाउज ही अच्छे लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लेस साटन साड़ी

साटन साड़ी की चमक इसे खास बनाती है। आप बॉर्डर में लेस वर्क चुन इसे खास बना सकते हैं। साथ में सीक्वेन ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram

तितली सी बलखाएगी चाल, जब पहनेंगी बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

Monsoon में त्वचा नहीं होगी चिपचिपी-बदरंग, 7 स्टेप्स में करें स्किन केयर

Ankita Lokhande से 7 लहंगे, पहन मेहंदी से लेकर संगीत तक लगेंगी रूपवती

Mehndi में लाएं ट्विस्ट ! ये Designs हर लुक पर लगेंगी परफेक्ट