Hindi

गर्मी में पहनें 8 फैंसी साड़ी, सहेलियों की टिक जाएगी नजर

Hindi

फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

समर में अगर आपको फ्रेश लुक चाहिए तो फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी पहन सकती हैं। चिकना फैब्रिक होने की वजह से आपको  ग्लोइंग लुक देगी। आप इसके साथ फुल स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर शिफॉन साड़ी

मल्टीकलर शिफॉन की साड़ी पहनकर आप बॉलीवुड डीवा लगेंगी। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी स्टाइल करें। गाउन स्टाइल में आप इसे पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू शीयर साड़ी

खूबसूरत फ्लोरल पैच बॉर्डर से सजे ब्लू कलर की साड़ी स्मार्ट लुक देती है। किसी भी पार्टी-फंक्शन में आप इस तरह की साड़ी पहनकर लोगों का दिल जीत सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन कलर की थ्रेड वर्क साड़ी

मैरुन कलर की साड़ी पर लेस का बॉर्डर दिया गया है और बीच-बीच में थ्रेड का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। कीमत की बात करें तो 3 K के अंदर आ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राउन कलर की बूटी वर्क साड़ी

समर में आप ब्राउन कलर की साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी पर बूटी प्रिंट दिया गया है। बोट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी स्टाइल करके ऑफिस जा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू एंड व्हाइट साड़ी

सिंपल और  क्लासिक लुक के लिए  आप ब्लू एंड व्हाइट साड़ी कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं। ब्लाउज आप चेक का पहनें। इस तरह की साड़ी ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटापट्टी वेलवेट साड़ी

इन दिनों गोटापट्टी साड़ी भी ट्रेंड में हैं। आप इस कलर की साड़ी चांदनी चौक बाजार से या फिर ऑनलाइन खरीद सकती हैं। 5 K के अंदर सेम पैटर्न में साड़ी आ जाएगी। वेडिंग के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram

Mom लगेंगी सेठानी, पहनाएं 7 Paithani Saree

हानिया आमिर के 7 Bridal Leheng, शादी में पाएं अप्सरा लुक

Mother's Day Gift बस 2K में ! मां के लिए लाएं श्रेया घोषाल सी 8 साड़ी

20+ में दिखाएं संस्कार, Sobhita Dhulipala से सिलवाएं 7 ब्लाउज