समर में अगर आपको फ्रेश लुक चाहिए तो फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी पहन सकती हैं। चिकना फैब्रिक होने की वजह से आपको ग्लोइंग लुक देगी। आप इसके साथ फुल स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
मल्टीकलर शिफॉन की साड़ी पहनकर आप बॉलीवुड डीवा लगेंगी। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी स्टाइल करें। गाउन स्टाइल में आप इसे पहन सकती हैं।
खूबसूरत फ्लोरल पैच बॉर्डर से सजे ब्लू कलर की साड़ी स्मार्ट लुक देती है। किसी भी पार्टी-फंक्शन में आप इस तरह की साड़ी पहनकर लोगों का दिल जीत सकती हैं।
मैरुन कलर की साड़ी पर लेस का बॉर्डर दिया गया है और बीच-बीच में थ्रेड का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। कीमत की बात करें तो 3 K के अंदर आ जाएगी।
समर में आप ब्राउन कलर की साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी पर बूटी प्रिंट दिया गया है। बोट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी स्टाइल करके ऑफिस जा सकती हैं।
सिंपल और क्लासिक लुक के लिए आप ब्लू एंड व्हाइट साड़ी कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं। ब्लाउज आप चेक का पहनें। इस तरह की साड़ी ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट है।
इन दिनों गोटापट्टी साड़ी भी ट्रेंड में हैं। आप इस कलर की साड़ी चांदनी चौक बाजार से या फिर ऑनलाइन खरीद सकती हैं। 5 K के अंदर सेम पैटर्न में साड़ी आ जाएगी। वेडिंग के लिए परफेक्ट है।