Hindi

Kajol की बेटी जैसी दिखेंगी आप ! देखें 3K तक लहंगा डिजाइन के 7 ऑप्शन

Hindi

ब्रोकेड लहंगा डिजाइन

दीदी या भैया की शादी है तो काजोल की बेटी नियासा देवगन की तरह ब्रोकेड लहंगा कैरी करें। नियासा ने कलीदार लहंगा गोल्डन ब्लाउज और गोल्डन पट्टी वाले बॉर्डर दुपट्टा संग पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क लहंगा

ज्यादा खर्चा नहीं चाहिए तो 1500-2000 तक सीक्वेन वर्क लहंगा मिल जाएगा। जिसे आप ब्रालेट या यू नेक ब्लाउज संग पहनें। साथ में मिनिमल ज्वेलरी कैरी कातिल हसीना लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट लहंगा डिजाइन

नेट लहंगा सस्ता होने के बाद भी बहुत प्यारा लुक देता है। रिग सेरेमनी से लेकर हल्दी-मेहंदी तक आप इस डिजाइन का लहंगा चुनें। साथ में डीप नेक ब्लाउज कमाल लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल ऑर्गेंजा लहंगा

भाई की शादी है तो ननद वाली ठाठ दिखाते हुए फ्लोरल ऑर्गेंज लहंगा भी चन सकती है। नियासा ने कलीदार पैटर्न पर इसे चुना। जबकि ब्लाउज डीप है। साथ में मैचिंग दुपट्टा और नेकलेस है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड लहंगा लेटेस्ट डिजाइन

प्रिंटेड लहंगा लाइटवेट+फैशनेबल लगता है। आप भी कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए इसे वियर कर सकती हैं। आप डीप नेक की बजाय वी नेक ब्लाउज डिजाइन संग इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी+सीक्वेन लहंगा

शिमरी-सीक्वेन लहंगा पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। ये हैवी होने के साथ चमकदार होता है जो ऐलीगेंट लुक देता है। बोल्ड नहीं ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो फुल स्लीव ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

टिश्यू सिल्क लहंगा

बजट की टेंशन नहीं है तो टिश्यू सिल्क लहंगा भी बढ़िया विकल्प है। ये महिलाओं को खूब भाते हैं। आप ऐसे लहंगे 3-4 हजार रु के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

गर्मी में पहनें 8 फैंसी साड़ी, सहेलियों की टिक जाएगी नजर

Mom लगेंगी सेठानी, पहनाएं 7 Paithani Saree

हानिया आमिर के 7 Bridal Leheng, शादी में पाएं अप्सरा लुक

Mother's Day Gift बस 2K में ! मां के लिए लाएं श्रेया घोषाल सी 8 साड़ी