दीदी या भैया की शादी है तो काजोल की बेटी नियासा देवगन की तरह ब्रोकेड लहंगा कैरी करें। नियासा ने कलीदार लहंगा गोल्डन ब्लाउज और गोल्डन पट्टी वाले बॉर्डर दुपट्टा संग पहना है।
ज्यादा खर्चा नहीं चाहिए तो 1500-2000 तक सीक्वेन वर्क लहंगा मिल जाएगा। जिसे आप ब्रालेट या यू नेक ब्लाउज संग पहनें। साथ में मिनिमल ज्वेलरी कैरी कातिल हसीना लग सकती हैं।
नेट लहंगा सस्ता होने के बाद भी बहुत प्यारा लुक देता है। रिग सेरेमनी से लेकर हल्दी-मेहंदी तक आप इस डिजाइन का लहंगा चुनें। साथ में डीप नेक ब्लाउज कमाल लगेगा।
भाई की शादी है तो ननद वाली ठाठ दिखाते हुए फ्लोरल ऑर्गेंज लहंगा भी चन सकती है। नियासा ने कलीदार पैटर्न पर इसे चुना। जबकि ब्लाउज डीप है। साथ में मैचिंग दुपट्टा और नेकलेस है।
प्रिंटेड लहंगा लाइटवेट+फैशनेबल लगता है। आप भी कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए इसे वियर कर सकती हैं। आप डीप नेक की बजाय वी नेक ब्लाउज डिजाइन संग इसे रिक्रिएट करें।
शिमरी-सीक्वेन लहंगा पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। ये हैवी होने के साथ चमकदार होता है जो ऐलीगेंट लुक देता है। बोल्ड नहीं ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो फुल स्लीव ब्लाउज कैरी करें।
बजट की टेंशन नहीं है तो टिश्यू सिल्क लहंगा भी बढ़िया विकल्प है। ये महिलाओं को खूब भाते हैं। आप ऐसे लहंगे 3-4 हजार रु के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं।