Deepika Padukone के देसी सूट सेट, 99% लगेंगे Fancy
Other Lifestyle May 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सितारा वर्क चूड़ीदार सूट सेट
चूड़ीदार सूट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। सितारा का ये ब्राइट येलो सितारा वर्क चूड़ीदार सूट सेट एक कमाल की चॉइस है। प्लेन दुपट्टा संग आब भी ऐसा मोनोक्रॉम लुक चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
बंधेज प्रिंट प्लाजो सूट सेट
लूज पैटर्न में इस तरह का बंधेज प्रिंट प्लाजो सूट सेट कमाल का लुक देता है। नेकलाइन, प्लाजो और दुपट्टे पर वर्क चुनें। आप इसे कंट्रास्ट सलवार और दुपट्टा के साथ बनवाकर वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
कट स्लीव बॉडी हगिंग सूट सेट
परफेक्ट फिटिंग के साथ आप दीपिका पादुकोण की तरह ऐसा कट स्लीव बॉडी हगिंग सूट सेट भी बनवा सकती हैं। इसके साथ ब्लैक और वाइट दोनों बॉटम कूल लगेंगे। साथ में नेट का दुपट्टा चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लेयर्ड स्टाइल शरारा सूट
समर सीजन में लाइट कलर हमेशा खिलते हैं। दीपिका पादुकोण का ये फैंसी फ्लेयर्ड स्टाइल शरारा सूट कमाल की चॉइस है। इसपर चिकनकारी वर्क किया गया है। इसे पहनकर आप रॉयल रानी लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट लेस वर्क कु्र्ता-पैंट सेट
प्लेन पैटर्न में आप इस तरह का वेलवेट लेस वर्क कु्र्ता-पैंट सेट चुन सकती हैं। ऐसे सेट आपको रेडीमेड अंडर-1000 की रेंज में मिल जाएंगे। इसे चुनकर पर नेट दुपट्टा के साथ स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
वाइट चूड़ीदार सूट सेट
सिल्क या साटन फैब्रिक में आप इस तरह का सिंपल और सोबर सूट सेट चुन सकती हैं। ऐसा वाइट चूड़ीदार सूट सेट हर लेडी पर कमाल दिखेगा। इसमें आप कंट्रास्ट बॉर्डर भी बनवाएं।