Hindi

फलक से सीधा हाथों पर उतर आएगा चांद, लगाएं मून डिजाइन मेहंदी

Hindi

मून डिजाइन मेहंदी की खासियत

मून डिजाइन मेहंदी मिनिमलिस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन है। जिसमें हाथों में हाफ मून बनाया जाता है और इसमें फ्लोरल या लटकन डिजाइन देकर मेहंदी को पूरा किया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक हैंड मून डिजाइन मेहंदी

हाथों के पीछे अगर आप ट्रेंडी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके की हाफ मून डिजाइन मेहंदी लगाएं। बीच में कुछ स्टार और नीचे लटकन बनाकर फिंगर पर भी इसी तरह की डिजाइन दें।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमलिस्ट मून डिजाइन मेहंदी

बैक हैंड पर आप बीच में एक बड़ा सा मून बनाकर बारीक डिटेलिंग मेहंदी से करें और पूरे हाथ में छोटे-छोटे हाफ सर्कल मून बनाकर उंगलियों पर क्रॉस पैटर्न की डिजाइन बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी मून डिजाइन मेहंदी

बैक हैंड पर बीच में एक बड़ा सा फ्लोरल डिजाइन बनाकर इसके आजू-बाजू हाफ सर्कल मून बनाएं। बीच की फिंगर से एक चंदेलियर बनाकर उंगलियों पर भी हाफ मून की डिजाइन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट हैंड मून डिजाइन

हथेली पर चांद नजर आएगा, जब आप इस तरह की हाफ मून डिजाइन मेहंदी लगाएंगी। यह मेहंदी बहुत झटपट लग जाती है और अरेबियन मेहंदी सा लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिरामिड शेप मून डिजाइन मेहंदी

बैक हैंड पर आप बीच में एक पिरामिड शेप बनाकर मेहंदी से डिटेलिंग करें। फिंगर पर भी डिजाइन बनाएं और सेंटर पर एक हाफ सर्कल मून बनाकर इसके आजू-बाजू बारीक कोन से डिजाइनिंग दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मिनिमलिस्ट मेहंदी

अगर आप वर्किंग है और सहेली की शादी में छोटी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो बैक हैंड पर इस तरह से बारीक कोन से डिजाइन दिया हुआ हाफ मून बनाकर बीच-बीच में स्टार्स बनाएं।

Image credits: Pinterest

Srinidhi Shetty के Salwar Suit Designs ! 25+ गर्ल्स के लिए हैं परफेक्ट

साड़ी संग पहनें 5 तरह की हैंड वॉच, नवाबों की बहू सी दिखेंगी शाही!

Kajol की बेटी जैसी दिखेंगी आप ! देखें 3K तक लहंगा डिजाइन के 7 ऑप्शन

गर्मी में पहनें 8 फैंसी साड़ी, सहेलियों की टिक जाएगी नजर