Hindi

Khushi kapoor के 8 ड्रेस, 18+ गर्ल्स को बना देंगी जवां एंड हसीन

Hindi

फ्लावर पैच ड्रेस

व्हाइट कलर में खुशी कपूर ने जालीदार शॉर्ट ड्रेस पहना है। ब्रालेट ब्लाउज के ऊपर से उन्होंने जैकेट जोड़ा है। फ्लावर पैच ड्रेस आप भी बीच पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट स्कर्ट विद क्रॉप टॉप जैकेट

यंग गर्ल पर खुशी कपूर का यह लुक परफेक्ट लगेगा। शॉर्ट स्कर्ट के साथ खुशी ने ट्यूब ब्लाउज और ऊपर से जैकेट लिया है। जो काफी एलिगेंट लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

फिल नेकलाइन टॉप विद स्कर्ट

ऑफिस या कॉलेज गोइंग गर्ल पर खुशी का यह ड्रेस परफेक्ट लगेगा। शॉर्ट स्कर्ट के साथ उन्होंने फुल नेकलाइन टॉप पहना है। इस तरह की ड्रेस आपको 2 हजार के अंदर आ जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीटकट शॉर्ट ड्रेस

चेक पैटर्न में बना यह ड्रेस खुशी पर बहुत ही खिल रहा है। थाई पर अलग तरीके से कट लगाकर इसे स्टाइलिश लुक दिया गया है। इस तरह की ड्रेस आप टेलर से बनवा भी सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर जंपसूट

टॉल गर्ल पर जंपसूट बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप खुशी कपूर की तरह ऑफ शोल्डर जंपसूट दोस्त की पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

खाकी कलर के पैंट एंड क्रॉप टॉप

कॉलेज में कैजुअल लुक के लिए आप इस तरह की ड्रेस ट्राई कर सकी हैं। खाकी कलर में बने पैंट के साथ अदाकारा ने स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

शरारा साड़ी

मल्टीकलर शरारा साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप मिरर वर्क ट्यूब ब्लाउज के साथ खुशी कपूर की तरह शरारा साड़ी बेस्टी की शादी में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

65 की उम्र में लगेंगी 35 की, फॉलो करें नेपाली ब्यूटी सीक्रेट

60+ मॉम लगेंगी एवरग्रीन ब्यूटी, मदर्स डे पर गिफ्ट करें अरुणा ईरानी सी 7 साड़ी

Madhubani Suit के 7 सोबर सेट, मोरनी सी मिलेगी चाल-ढाल!

छोटे बालों को सिर्फ खुला न छोड़े, चुनें 5 फैंसी हेयरस्टाइल