Hindi

संस्कार में लिपटी लगेंगी बिटिया, पहनें Reem Shaikh से 7 सूट डिजाइंस

Hindi

ऑलिव ग्रीन अनारकली सूट

गर्मी में कूल लुक देने वाला ऑलिव ग्रीन अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं।  लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ ये लुक पार्टी या किटी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑल-व्हाइट चिकनकारी सूट

रीम का व्हाइट चिकनकारी सूट लुक बेहद ग्रेसफुल और सिंपल है। इसे उन्होंने सिल्वर झुमकों और खुले बालों के साथ कैरी किया था, जो हर डे-टाइम फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू एंड पिंक पटियाला सूट

रीम का देसी पंजाबी लुक पटियाला सूट में देखते ही बनता है। इस लुक में उन्होंने फंकी झुमके और पारंपरिक जूती के साथ स्टाइल किया है। आप भी उनके इस लुक को अपना पंजाबी कुड़ी लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो काफ्तान

येलो कलर में काफ्तान सूट सेट बेहद एलिगेंट है। ऑउटगोइंग या ऑफिस के लिए इस तरह के काफ्तान ड्रेस परफेक्ट लुक देते हैं।

Image credits: Reem Shaikh/instagram
Hindi

पिंक स्लीवलेस अनारकली

रीम का पिंक सूट लुक स्टाइलिश और क्लासिक है।स्लीवलेस पैटर्न में बने इस अनारकली सूट को आप समर वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Reem Shaikh/instagram
Hindi

पिंक काफ्तान

रीम ने काफ्तान कुर्ता सेट पहना जो काफी एलिगेंट लग रहा है। काफ्तान के नेकलाइन पर गोल्डन टच इसे और खूबसूरत बना रहा है। 

Image credits: Reem Shaikh/instagram

Aishwarya Rai से पहनें लहंगा पैटर्न अनारकली, मिलेगा फुल कवरेज+ग्लैमरस लुक

Khushi kapoor के 8 ड्रेस, 18+ गर्ल्स को बना देंगी जवां एंड हसीन

65 की उम्र में लगेंगी 35 की, फॉलो करें नेपाली ब्यूटी सीक्रेट

60+ मॉम लगेंगी एवरग्रीन ब्यूटी, मदर्स डे पर गिफ्ट करें अरुणा ईरानी सी 7 साड़ी