तन+मन को मिलेगी शीतलता, खरीदें 800 में कॉटन साड़ी के 8 डिजाइंस
Other Lifestyle May 03 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पिंक एंड ब्लू मिक्स कॉटन साड़ी
चेक पैटर्न में बनें पिंक और ब्लू मिक्स कॉटन साड़ी क्लासिक लुक देती है। आप इस तरह की साड़ी ऑनलाइन साइट्स से 800 के अंदर खरीद सकती हैं। मिंत्रा समेत कई साइट्स पर ऑफर चल रहे हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लू प्रिंट व्हाइट साड़ी
समर में फ्रेश लुक के लिए आप इस तरह की कॉटन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। व्हाइट साड़ी पर ब्लू प्रिंट काफी खूबसूरत लग रहा है। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट साड़ी है।
Image credits: pinterest
Hindi
कलमकारी साड़ी
अगर आप कॉटन में कलमकारी साड़ी की तलाश में हैं तो इस डिजाइन को देख सकती हैं। इसे पहनने के बाद आप क्लासिक लुक देंगी। सेम पैटर्न की साड़ी भी आपको 800 के अंदर मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
इकत ब्लैक साड़ी
ब्लैक इकत साड़ी यंग गर्ल पर बहुत ही सुंदर लगती है। इस तरह की कॉटन साड़ी आप समर में कैरी करके खुद को कंफर्टेबल और स्टाइलिश रख सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैंडलूम कॉटन साड़ी
मिनिमलिस्टिक लेकिन क्लासी, हैंडलूम कॉटन साड़ियां अपने हवादार कपड़े और और कलरफुल रंगों के लिए जानी जाती है। एक सदाबहार लुक के लिए ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन लिनन ब्लेंड साड़ी
जो लोग एक सॉफ्ट लुक चाहते हैं, उनके लिए लिनन-कॉटन मिश्रण साड़ी परफेक्ट है। आप ग्रीन, पेस्टल शेड्स में साड़ी ले सकती हैं जो ट्रेंड में हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लॉक प्रिंटेड कॉटन साड़ी
फ्लोरल या जियोमेट्रिक डिजाइन में ब्लॉक प्रिंट प्लेन कॉटन बेस में ताजगी भर देते हैं। ऑफिस वियर या कैज़ुअल आउटिंग के लिए आइडियल साड़ी है।