Hindi

तन+मन को मिलेगी शीतलता, खरीदें 800 में कॉटन साड़ी के 8 डिजाइंस

Hindi

पिंक एंड ब्लू मिक्स कॉटन साड़ी

चेक पैटर्न में बनें पिंक और ब्लू मिक्स कॉटन साड़ी क्लासिक लुक देती है। आप इस तरह की साड़ी ऑनलाइन साइट्स से 800 के अंदर खरीद सकती हैं। मिंत्रा समेत कई साइट्स पर ऑफर चल रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू प्रिंट व्हाइट साड़ी

समर में फ्रेश लुक के लिए आप इस तरह की कॉटन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। व्हाइट साड़ी पर ब्लू प्रिंट काफी खूबसूरत लग रहा है। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट साड़ी है।

Image credits: pinterest
Hindi

कलमकारी साड़ी

अगर आप कॉटन में कलमकारी साड़ी की तलाश में हैं तो इस डिजाइन को देख सकती हैं। इसे पहनने के बाद आप क्लासिक लुक देंगी। सेम पैटर्न की साड़ी भी आपको 800 के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

इकत ब्लैक साड़ी

ब्लैक इकत साड़ी यंग गर्ल पर बहुत ही सुंदर लगती है। इस तरह की कॉटन साड़ी आप समर में कैरी करके खुद को कंफर्टेबल और स्टाइलिश रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंडलूम कॉटन साड़ी

मिनिमलिस्टिक लेकिन क्लासी, हैंडलूम कॉटन साड़ियां अपने हवादार कपड़े और और कलरफुल रंगों के लिए जानी जाती है। एक सदाबहार लुक के लिए ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन लिनन ब्लेंड साड़ी

जो लोग एक सॉफ्ट लुक चाहते हैं, उनके लिए लिनन-कॉटन मिश्रण साड़ी परफेक्ट है। आप ग्रीन, पेस्टल शेड्स में साड़ी ले सकती हैं जो ट्रेंड में हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लॉक प्रिंटेड कॉटन साड़ी

फ्लोरल या जियोमेट्रिक डिजाइन में ब्लॉक प्रिंट प्लेन कॉटन बेस में ताजगी भर देते हैं। ऑफिस वियर या कैज़ुअल आउटिंग के लिए आइडियल साड़ी है।

Image credits: Pinterest

गर्मियों में पहनें 7 Full Sleeves Kurti, देखें ट्रेंडी लुक

Avneet Kaur का हर लुक है स्टाइलिश, फॉलो करें न्यू ट्रेंड

संस्कार में लिपटी लगेंगी बिटिया, पहनें Reem Shaikh से 7 सूट डिजाइंस

Aishwarya Rai से पहनें लहंगा पैटर्न अनारकली, मिलेगा फुल कवरेज+ग्लैमरस लुक