Hindi

Slit Cut Suit में लगेंगी कोकिल कंठी अप्सरा, पहनें ये 6 ट्रेंडी डिजाइन

Hindi

फ्लोरल प्रिंट साइड स्लिट सूट

फ्लोरल प्रिंट गर्मियों में काफी पसंद किया जाता है, ऐसे में ये साइड स्लिट सूट का ये डिजाइन आपके ऑफिस और कॉलेज वियर के लिए परफेक्ट और क्लासी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जॉर्जेट मिनिमल ब्रोक्रेड स्लिट सूट

जॉर्जेट फैब्रिक गर्मियों में पहनने के लिए हल्का और आरामदायक होता है, ऐसे में अपनी सुंदरता बढ़ने के लिए मिनिमल ब्रोक्रेड के साथ इस तरह के स्लिट सूट स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी पैटर्न साइड स्लिट सूट

बांधनी या चुनरी प्रिंट में ये स्लिट कट सूट एथनिक वियर के लिए परफेक्ट है, इसमें वी नेकलाइन और फुल स्लीव मिलेगा, जो की सूट को देगा स्टाइलिश टच।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लेयर्ड पैटर्न मिड स्लिट सूट

फ्लेयर्ड सूट में इस तरह आपको मॉर्डन और स्टाइलिश स्लिट सूट मिलेगा। सूट के इस डिजाइन में हैवी एब्रॉयडरी और पफ स्लीव का लुक मिलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अनारकली स्टाइल लॉन्ग स्लिट सूट

घेरदार अनारकली तो सभी पहनते हैं, ऐसे में आप कुछ यूनिक चाहते हैं, तो इस तरह बीच स्लिट वाली अनारकली की स्टनिंग डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रोक्रेड सिल्क ब्लेंड स्लिट सूट

स्लिट सूट की ये डिजाइन आपको सिल्क ब्लेंड फैब्रिक में मिल जाएगी, सूट में बीच से स्लिट कट के साथ ब्रोक्रेड पैटर्न मिलेगा जो एथनिक वियर के लिए खास है।

Image credits: Pinterest

तन+मन को मिलेगी शीतलता, खरीदें 800 में कॉटन साड़ी के 8 डिजाइंस

गर्मियों में पहनें 7 Full Sleeves Kurti, देखें ट्रेंडी लुक

Avneet Kaur का हर लुक है स्टाइलिश, फॉलो करें न्यू ट्रेंड

संस्कार में लिपटी लगेंगी बिटिया, पहनें Reem Shaikh से 7 सूट डिजाइंस