Hindi

अवनीत कौर से 8 सादे सूट, 16 साल की बाली उमर में पहन कर लगेंगी प्यारी

Hindi

सोशल मीडिया पर छाईं अवनीत कौर

अवनीत कौर इन दिनों अपनी एक फोटो को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। विराट कोहली ने गलती से उनकी ये फोटो लाइक की। ऐसे में आइए हम आपको दिखाते हैं, अवनीत कौर के सूट लुक्स...

Image credits: Instagram
Hindi

अवनीत कौर के सूट लुक्स

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एक्टर अवनीत कौर की तरह 16+ गर्ल्स भी सूट पहनकर प्यारा लुक अपना सकती हैं। जैसे उन्होंने येलो कलर का हैंड ब्लॉक प्रिंटेड अनारकली लॉन्ग कुर्ता पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक पटियाला सूट

ब्लैक कलर का पटियाला सूट यंग गर्ल्स पर बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगा। जैसे अवनीत ने जॉर्जेट फैब्रिक का पटियाला सूट पहना हैं, जिसमें कट वर्क लेस दामन और स्लीव्स पर लगी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन शरारा कुर्ता

गर्मी के मौसम में आप व्हाइट और ब्लू कलर का प्रिंटेड कॉटन का शरारा और कुर्ता भी पहन सकती हैं। जिसमें पेप्लम स्टाइल शॉर्ट कुर्ता और लूज शरारा दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर अनारकली सूट

अवनीत की तरह यंग गर्ल्स एकदम वाइब्रेंट और प्यारी नजर आएंगी, जब इस तरह का येलो, पिंक, रेड, बेज कलर का कलीदार+घेरदार अनारकली पहनेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट आलिया कट सूट

अवनीत की तरह आप भी कॉलेज में सबसे प्यारी नजर आएंगी, जब इस तरीके का लाइट लैवेंडर कलर का फ्लोरल प्रिंट आलिया कट कुर्ता पहनेंगी। जिसे फुल स्लीव्स में बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बांधनी प्रिंट शरारा कुर्ता

अवनीत की तरह आप इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के कॉटन फैब्रिक में व्हाइट बांधनी प्रिंट दिया हुआ सूट भी पहन सकती हैं। जिसमें स्ट्रैपी शॉट कुर्ता और नीचे सेम फैब्रिक का शरारा दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड चूड़ीदार सलवार करें ट्राई

अवनीत जैसे यंग गर्ल्स प्यारी और खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो ब्लड रेड कलर की चूड़ीदार सलवार और स्ट्रेट कट ब्रोकेड का कुर्ता पहनें। इसके साथ हैवी बॉर्डर वर्क की हुई चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram

Slit Cut Suit में लगेंगी कोकिल कंठी अप्सरा, पहनें ये 6 ट्रेंडी डिजाइन

तन+मन को मिलेगी शीतलता, खरीदें 800 में कॉटन साड़ी के 8 डिजाइंस

गर्मियों में पहनें 7 Full Sleeves Kurti, देखें ट्रेंडी लुक

Avneet Kaur का हर लुक है स्टाइलिश, फॉलो करें न्यू ट्रेंड