Hindi

Avneet Kaur से सिलवाएं 6 ब्लाउज, 30s में लगेंगी स्वीट-16

Hindi

ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन

अवनीत कौर के स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन से लें इंस्पिरेशन! सिंपल V-नेक से लेकर ग्लैमरस मिरर वर्क तक, हर साड़ी के लिए परफेक्ट डिज़ाइन।

Image credits: instagram
Hindi

वीनेक गोटा वर्क सिल्क ब्लाउज

इस सिंपल और खूबसूरत, डीप V नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन से भी आप आइडिया ले सकती हैं। इसका पैटर्न साड़ी के साथ बहुत अच्छा दिखेगा। इसे शादी-पार्टी में भी कैरी किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

आजकल साटन फैब्रिक बहुत ज्‍यादा ट्रेंड में है। आप इस फैब्रिक से ऐसा मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन तैयार करा सकती हैं। इस तरह का सिंपल ब्लाउज किसी भी साड़ी को डिजाइनर लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

कॉर्सेट स्टाइल गोल्डन ब्लाउज

आप शिफॉन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह का बोल्ड कॉर्सेट स्टाइल गोल्डन ब्लाउज कमाल का ग्रेस देगा। आप जब इसे पहनकर निकलेंगी तो कमाल की लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक कट स्लीव ब्लाउज

आपके शोल्‍डर्स पहले से ब्रॉड हैं, तो आपको इस ब्‍लाउज डिजाइन का सिलेक्शन करना चाहिए। इस तरह के प्लंजिंग नेक कट स्लीव ब्लाउज में पैड लगवाएं, इससे अच्छी फिटिंग मिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड सुर्ख लाल ब्लाउज

अगर आपको साड़ी में ग्‍लैमरस लुक चाहिए तो आप भी इसके साथ एंब्रायडर्ड सुर्ख लाल ब्लाउज डिजाइन को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन आपके शोल्‍डर को ब्रॉड लुक देते हैं।

Image credits: instagram

गर्मियों में निखर आएगा रूप सुहाना! चुनें Bhumi Pednekar सी 5 फैंसी साड़ी

Avneet Kaur की तरह लगना है बोल्ड+ब्यूटी, बनाएं ये 8 हेयरस्टाइल

मोटापा+बुढ़ापा छुपा लेंगी 7 Black Saree, दिखेंगी दोगुनी जवां

अवनीत कौर से 8 सादे सूट, 16 साल की बाली उमर में पहन कर लगेंगी प्यारी