Hindi

हल्दी में बाल बनाने में ना करें जल्दी, बनवाएं 8 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

Hindi

टियारा स्टाइल

हल्दी के फंक्शन में अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो बालों में मैसी बन बनाएं। सामने से बालों को ट्विस्ट करके टियारा शेप में व्हाइट जिप्सी फ्लावर्स लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सागर चोटी विद डिटेलिंग

हल्दी के फंक्शन में सोबर और एलिगेंट लुक के लिए आप सामने से फ्रेंच ब्रैड बनाकर नीचे सागर चोटी बनाएं और इसमें गोल्डन कलर की लेस और मोती की डिटेलिंग करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रेंच बन बनाएं

हल्दी के फंक्शन में आप अपने बालों में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती, तो इस तरीके का फ्रेंच मैसी बन भी बना सकती हैं। हेयर डिटेलिंग के लिए कुंदन के फ्लावर्स साइड में अटैच करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंगिंग फ्लोरल डिजाइन हेयरस्टाइल

हल्दी के फंक्शन में सब आपको ही निहारत रहेंगे, जब आप इस तरह से हाफ ब्रेड बनाकर हैंगिंग फ्लावर्स लगाएंगी और नीचे से बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई डिजाइन हेयरस्टाइल

हल्दी के फंक्शन में वाइब्रेंट लुक अपनाने के लिए आप इस तरह से बो पैटर्न हेयर स्टाइल बनाकर नीचे सॉफ्ट कर्ल्स करवाएं और बीच-बीच में बटरफ्लाई हेयर क्लिप लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लंबे बालों में बनाएं चोटी

अगर आपके बाल लंबे है और आप हल्दी में बाल खोलकर इन्हें गंदा नहीं करना चाहती हैं, तो बैलून स्टाइल की चोटी बनाएं बीच-बीच में रबर बैंड्स लगाएं और उसके ऊपर रियल फ्लावर्स अटैच करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा पट्टी ब्रेड

गोटा पट्टी ब्रेड खूब चलन में है। आप अपने बालों में गूथ की चोटी बनाएं। क्रिस क्रॉस पैटर्न में गोटा पट्टी लेस लगाएं। नीचे टैसल्स लटकाएं और बीच में गोटा पट्टी फ्लावर्स भी अटैच करें।

Image credits: Pinterest

90Cm में बनवाएं Sleeveless Blouse की ये डिजाइन, गर्मी में दिखें Classy

Waves Summit में छाए 7 साड़ी-सूट, कुछ तो Alia से भी अव्वल

Avneet Kaur से सिलवाएं 6 ब्लाउज, 30s में लगें स्वीट-16

गर्मियों में निखर आएगा रूप सुहाना! चुनें Bhumi Pednekar सी 5 फैंसी साड़ी