Hindi

Prakriti Kakar सी 7 साड़ी पहन, फ्लॉन्ट करें हुस्न जबरदस्त

Hindi

बैगनी रंग की शिमरी साड़ी

हाल ही में अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड विनय आनंद से सगाई करने वाली सिंगर प्रकृति कक्कड़ बैगनी कलर की शिमरी साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने हॉल्टरनेक ब्रालेट ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी विद मिरर वर्क ब्लाउज

प्रकृति ने सिंपल फ्लोरल प्रिंट साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज पहना है। पार्टी के लिए आप भी इस कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मैटेलिक साड़ी

 ब्रालेट ब्लाउज के साथ सिंगर ने मैटेलिक साड़ी पहनी है। साड़ी और हुस्न की चमक को फ्लॉन्ट करना है तो आप प्रकृति के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

सीक्वेंस वर्क साड़ी में प्रकृति अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। सितारों से सजी साड़ी के साथ उन्होंने साटन ब्लाउज जोड़ा है। 

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल कलर की रफल साड़ी

पेस्टल कलर की रफल साड़ी में प्रकृति गॉर्जियस लग रही हैं। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस साड़ी को पहना है। वेडिंग पार्टी या पर्व त्योहार में आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की शिफॉन साड़ी के साथ सिंगर ने सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। इसके साथ स्टनिंग इयररिंग्स जोड़ी है। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के नीचे मिल जाएगी।

Image credits: instagram

तृषा कृष्णन सी 8 सोबर साड़ियां, मुंह दिखाई में पहन कर लगें संस्कारी बहू

हल्दी में बाल बनाने में ना करें जल्दी, बनवाएं ये 8 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

90Cm में बनवाएं Sleeveless Blouse की ये डिजाइन, गर्मी में दिखें Classy

Waves Summit में छाए 7 साड़ी-सूट, कुछ तो Alia से भी अव्वल