Hindi

खुले बालों को संभालना है मुश्किल, तो बनाएं Bun Hairstyle के ये डिजाइन

Hindi

स्लीक बन हेयरस्टाइल

स्लीक बन हेयरस्टाइल का ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है आप इसे वेस्टर्न और इंडियन दोनों आउटफिट के साथ बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गजरा बन हेयरस्टाइल

गजरा बन हेयरस्टाइल आपके साड़ी को ट्रेडिशनल और क्लासी लुक मिलेगा। साड़ी के साथ गजरा बन आपके लुक को सुंदर बनाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रेंच बन विथ रोज़

मॉर्डन और क्लासी लुक के लिए आप इस तरह सुंदर फ्रेंच बन बनाएं और आउटफिट की सुंदरता बढ़ाएं। इस हेयरस्टाइल को शानदार बनाने के लिए आप इसमें फ्लावर लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेड बन हेयरस्टाइल

ब्रेड बन हेयरस्टाइल लंबे और छोटे दोनों ही बालों पर आसानी से बन जाता है, ये हेयरस्टाइल एथनिक हेयरलुक को काफी स्टाइलिश लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेसी बन हेयरस्टाइल

सिंपल सोबर और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह वेस्टर्न और एथनिक आउटफिट के साथ मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लो बन हेयरस्टाइल विथ फ्लावर

लो बन हेयरस्टाइल का ये लुक गर्मियों में खुले बाल रखने से लाख गुना बेहतर और स्टाइलिश है। आप इस खूबसूरत हेयरस्टाइल को क्लासी लुक देने के लिए फ्लावर लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest

BF को पसंद है एथनिक, तो डेट के लिए चुनें 8 सूट डिजाइंस

Style के साथ मिलेगा गर्मियों में डबल सुकून! चुनें 6 डोरी बैकलेस ब्लाउज

English Baby Names: बेटे के लिए स्टाइलिश इंग्लिश नाम और अर्थ

Prakriti Kakar सी 7 साड़ी पहन, फ्लॉन्ट करें हुस्न जबरदस्त