Hindi

BF को पसंद है एथनिक, तो डेट के लिए चुनें 8 सूट डिजाइंस

Hindi

प्रिटेंड अनारकली सूट

फ्लोई अनारकली सूट काफी सुंदर लगता है। अगर आप रेड कलर के प्रिटेंड अनारकली सूट पहन कर डेट पर जाती है तो बीएफ लुक की तारीफ किए बिना रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव्स पिंक सूट

पिंक कलर का सूट सॉफ्ट और क्लासिक लुक क्रिएट करने में मदद करता है। पफ स्लीव्स सूट पर सिल्वर जरी का काम किया गया है। ये सूट आपके डिनर डेट के लिए परफेक्ट है।

Image credits: hania aamir/instagram
Hindi

प्याजी कलर का लॉन्ग सूट

अगर डे डेट पर जाना है तो आप प्याजी कलर का लॉन्ग सूट ट्राई कर सकती हैं। सूट और दुपट्टे पर लेस लगाया गया है। 

Image credits: Nikhila Vimal/instagram
Hindi

स्ट्रेट कट सूट विद चूड़ीदार

क्लासिक स्ट्रेट सूट और चूड़ीदार का कॉम्बो सिंपल होते हुए भी बहुत एलिगेंट लगता है। इसपर सिंपल ज्वेलरी पहनें और BF के दिल की धड़कनें बढ़ाएं।

Image credits: Nikhila Vimal/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट सेट

शरारा लुक्स को मॉडर्न और फ्लर्टी टच देता है। लाइट कलर और फ्लोरल डिजाइन वाला शरारा डेट के लिए आइडियल है। समर के लिए सेम पैटर्न के सूट आप 2 हजार के अंदर ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

केप स्टाइल सूट

थोड़ा हटकर पहनना चाहती हैं? तो केप स्टाइल कुर्ता और लेगिंग्स का फ्यूजन लुक आजमाएं। इसमें ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश ट्विस्ट मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फैशन टिप

सूट के साथ लाइट मेकअप रखें और झुमके, बाली या चांदबाली जरूर पहनें। पैरों में कोल्हापुरी या जूती पहनकर लुक को कम्पलीट करें।

Image credits: pinterest

Style के साथ मिलेगा गर्मियों में डबल सुकून! चुनें 6 डोरी बैकलेस ब्लाउज

English Baby Names: बेटे के लिए स्टाइलिश इंग्लिश नाम और अर्थ

Prakriti Kakar सी 7 साड़ी पहन, फ्लॉन्ट करें हुस्न जबरदस्त

तृषा कृष्णन सी 8 सोबर साड़ियां, मुंह दिखाई में पहन कर लगें संस्कारी बहू