छूट जाता है सूती के सूट का रंग तो गर्मियों में पहनें Cotton Blend Suit
Other Lifestyle May 03 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
स्ट्रेप सूट
स्ट्रेप ब्लाउज की डिजाइन चिपचिपी गर्मी में पहनने के लिए काफी प्यारा पीस है, फुल स्लीव और स्लीव वाले कपड़े पहनने में गर्मी लगता है तो ये पीस आपके लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ए-लाइन सूट
ए-लाइन सूट कू ये डिजाइन एकदम सिंपल सोबर और स्टाइलिश है, इसे आप समर में आरामदायक पहनने के लिए ले सकती हैं, जो काफी खूबसूरत लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंगरखा स्टाइल सूट
अंगरखा स्टाइल सूट का ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी बहुत आरामदायक है, इसे आप ऑफिस वियर के लिए ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैचवर्क सूट
कॉटन ब्लेंड में ये पैचवर्क साड़ी की डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही पहनने के बाद आपके ऊपर काफी अच्छा और यूनिक लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सूट
समर में ऑफिस हो या फिर आउटिंग और डेली वियर के लिए इस तरह का डिजाइन बहुत प्यारा और आरामदायक है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन ब्लेंड अनारकली सूट
कॉटन ब्लेंड फैब्रिक में सूट का ये डिजाइन समर में इवेंट, पूजा और फंक्शन में पहनने के लिए बहुत सुंदर और आरामदायक पीस है।