Hindi

छूट जाता है सूती के सूट का रंग तो गर्मियों में पहनें Cotton Blend Suit

Hindi

स्ट्रेप सूट

स्ट्रेप ब्लाउज की डिजाइन चिपचिपी गर्मी में पहनने के लिए काफी प्यारा पीस है, फुल स्लीव और स्लीव वाले कपड़े पहनने में गर्मी लगता है तो ये पीस आपके लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ए-लाइन सूट

ए-लाइन सूट कू ये डिजाइन एकदम सिंपल सोबर और स्टाइलिश है, इसे आप समर में आरामदायक पहनने के लिए ले सकती हैं, जो काफी खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल सूट

अंगरखा स्टाइल सूट का ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी बहुत आरामदायक है, इसे आप ऑफिस वियर के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैचवर्क सूट

कॉटन ब्लेंड में ये पैचवर्क साड़ी की डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही पहनने के बाद आपके ऊपर काफी अच्छा और यूनिक लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

समर में ऑफिस हो या फिर आउटिंग और डेली वियर के लिए इस तरह का डिजाइन बहुत प्यारा और आरामदायक है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन ब्लेंड अनारकली सूट

कॉटन ब्लेंड फैब्रिक में सूट का ये डिजाइन समर में इवेंट, पूजा और फंक्शन में पहनने के लिए बहुत सुंदर और आरामदायक पीस है।

Image credits: Pinterest

1 नहीं कई साड़ी से करें इन Red Blouse को मैच, नहीं रहेगा मैचिंग का रोना

6 Pink Saree में लगें गुलाब की कली, कम खर्चे में पाएं खूब स्टाइल

खुले बालों को संभालना है मुश्किल, तो बनाएं Bun Hairstyle के ये डिजाइन

BF को पसंद है एथनिक, तो डेट के लिए चुनें 8 सूट डिजाइंस