Hindi

1नहीं कई साड़ी से करें इन Red Blouse को मैच, नहीं रहेगा मैचिंग का रोना

Hindi

स्टेंड कॉलर नेकलाइन ब्लाउज

स्टेंड कॉलर नेकलाइन में ये रेड ब्लाउज की ये डिजाइन फॉर्मल और एथनिक लुक के लिए काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लुक मिलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन रेड ब्लाउज

सिंल साड़ी के लिए इस तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन में हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज काफी खूबसूरत और प्यारा लगेगा। ब्लाउज का ये पीस साड़ी को हैवी लुक मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

रेड कलर में इस तरह का हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज साड़ी को मॉर्डन और एलिगेंट लुक देता है। सिलेब्रिटी लुक के लिए इस तरह का रेड ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज

राउंड नेकलाइन में इस तरह फुल स्लीव ब्लाउज काफी सुंदर और साड़ी को हैवी और एलिगेंट लुक देता है। ये ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ मैच कर पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री फोर्थ स्लीव ब्लाउज विथ डीप नेकलाइन

अगर आप स्लीव लेस या फिर स्ट्रेप वाला ब्लाउज पहनना नहीं पसंद करते तो आप लाल रंग में ऐसे थ्री-फोर्थ स्लीव में बनवा सकते हैं, ये ब्लाउज सिंपल और हैवी सभी तरह के साड़ी के साथ जचता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप नेकलाइन ब्लाउज

डीप नेकलाइन ब्लाउज में इस तरह के ब्लाउज काफी शानदार और एलिगेंट लगता है। ब्लाउज के इश डिजाइन को आप सिल्क और सिंथेटिक दोनों तरह के साड़ी के साथ मैच कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डोरी ब्लाउज

डोरी ब्लाउज का जमाना गया नहीं है ये फिर से ट्रेंड में आ गया है। आप रेड कलर में इस तरह के शानदार ब्लाउज अपनी साड़ी के लिए बनवाएं और साड़ी की सुंदरता बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest

6 Pink Saree में लगें गुलाब की कली, कम खर्चे में पाएं खूब स्टाइल

खुले बालों को संभालना है मुश्किल, तो बनाएं Bun Hairstyle के ये डिजाइन

BF को पसंद है एथनिक, तो डेट के लिए चुनें 8 सूट डिजाइंस

Style के साथ मिलेगा गर्मियों में डबल सुकून! चुनें 6 डोरी बैकलेस ब्लाउज