1नहीं कई साड़ी से करें इन Red Blouse को मैच, नहीं रहेगा मैचिंग का रोना
Other Lifestyle May 03 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
स्टेंड कॉलर नेकलाइन ब्लाउज
स्टेंड कॉलर नेकलाइन में ये रेड ब्लाउज की ये डिजाइन फॉर्मल और एथनिक लुक के लिए काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लुक मिलता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन रेड ब्लाउज
सिंल साड़ी के लिए इस तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन में हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज काफी खूबसूरत और प्यारा लगेगा। ब्लाउज का ये पीस साड़ी को हैवी लुक मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेड हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज
रेड कलर में इस तरह का हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज साड़ी को मॉर्डन और एलिगेंट लुक देता है। सिलेब्रिटी लुक के लिए इस तरह का रेड ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज
राउंड नेकलाइन में इस तरह फुल स्लीव ब्लाउज काफी सुंदर और साड़ी को हैवी और एलिगेंट लुक देता है। ये ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ मैच कर पहन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्री फोर्थ स्लीव ब्लाउज विथ डीप नेकलाइन
अगर आप स्लीव लेस या फिर स्ट्रेप वाला ब्लाउज पहनना नहीं पसंद करते तो आप लाल रंग में ऐसे थ्री-फोर्थ स्लीव में बनवा सकते हैं, ये ब्लाउज सिंपल और हैवी सभी तरह के साड़ी के साथ जचता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डीप नेकलाइन ब्लाउज
डीप नेकलाइन ब्लाउज में इस तरह के ब्लाउज काफी शानदार और एलिगेंट लगता है। ब्लाउज के इश डिजाइन को आप सिल्क और सिंथेटिक दोनों तरह के साड़ी के साथ मैच कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डोरी ब्लाउज
डोरी ब्लाउज का जमाना गया नहीं है ये फिर से ट्रेंड में आ गया है। आप रेड कलर में इस तरह के शानदार ब्लाउज अपनी साड़ी के लिए बनवाएं और साड़ी की सुंदरता बढ़ाएं।