Hindi

गर्मी में पहनें 6 Lemon Suit Sets, नींबू सी लाएं फ्रेशनेस!

Hindi

लेमन येलो सिल्क सूट सेट

गोल्डन जरी वाले लेमन सलवार सूट का कॉम्बिनेशन रॉयल लुक देता है। आपको ऐसे सूट सेट 1000 की की रेंज में मिल जाएंगे। इसको आप हल्दी और पूजा पाठ में वियर करके स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड A-Line लेमन शेड सूट

लेमन येलो शेड में आप ऐसा सिंपल प्रिंटेड A-Line लेमन शेड सूट भी चुन सकती हैं। साथ में ऑर्गेन्ज़ा दुपट्टा एकदम फ्रेश टोन देगा। चाहें तो कुर्ते में फ्लोरल वर्क भी ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी लेमन येलो दुपट्टा सेट

नाज़ुक चिकनकारी वर्क के साथ इस तरह का सूट सेट स्टाइलिश लगता है। इसपर हल्का पीला दुपट्टा बेहद सोबर लुक देगा। ऐसे पीस ऑफिस, डे फंक्शन, गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वेविंग लेमन शेड चूड़ीदार सूट

फुली लेमन शेड में आप इस तरह का थ्रेड वेविंग लेमन शेड चूड़ीदार सूट और फैशनेबल दुपट्टा सेट चुन सकती हैं। ये समर वेडिंग, डे आउटिंग के लिए बेस्ट पीस रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

नेट पैटर्न सितारा वर्क सूट सेट

फैंसी लुक में आप फ्रेशनेस पाने के लिए ऐसा नेट पैटर्न सितारा वर्क सूट सेट चुनें। इसमें एक ही रंग में कुर्ती, पजामा और दुपट्टा चुनें। हल्का कढ़ाई का काम मिनिमल yet ग्रेसफुल लगता है।

Image credits: social media
Hindi

धोती पैटर्न प्रिंटेड सूट सेट

हल्दी फंक्शन या कॉलेज लुक के लिए आप इस तरह का धोती पैटर्न प्रिंटेड सूट सेट चुन सकती हैं। इसे गर्मी में आसानी से कैरी किया जा सकता है। स्टाइल के लिए कट स्लीव में बनवाएं।

Image credits: Pinterest

मदर्स डे में मम्मी करेंगी Extra Glow! चुनें दिया मिर्जा से 6 हेयरस्टाइल

छूट जाता है सूती के सूट का रंग तो गर्मियों में पहनें Cotton Blend Suit

1 नहीं कई साड़ी से करें इन Red Blouse को मैच, नहीं रहेगा मैचिंग का रोना

6 Pink Saree में लगें गुलाब की कली, कम खर्चे में पाएं खूब स्टाइल