Hindi

Mehndi Design बनेगी स्टाइल स्टेटमेंट ! भरवा नहीं फूलों से सजाएं हाथ

Hindi

फूलों वाली मेहंदी डिजाइन

शादी की सीजन है। हाथों में जब तक मेहंदी ना हो। बात नहीं बनती। ऐसे में बेल और अरेबिक से हटकर इस बार लगाएं फ्लावर मेहंदी डिजाइन। जो हाथों को मिनिमल दिखाने के संग शानदार लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहंदी डिजाइन न्यू

हल्की पत्तियों पर लगी ये मेहंदी उन लोगों के लिए परफेक्ट है। जो सादगी पसंद करते हैं। इसे शादी-फंक्शन से लेकर हर ओकेजन पर लगाया जा सकती है। मेहंदी डिजाइन बैक पर एस्थेटिक लग रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेंहदी डिजाइन बैक हैंड

सरल+आसान होकर भी चेन फूल वाली ये मेहंदी बहुत शानदार लगेगी। इसे फ्रंट-बैक दोनों पर बनवाया जा सकता है। ऑफिस गोइंग गर्ल हैं तो ओल्ड फैशन से हटकर इसे चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहंदी डिजाइन न्यू पैटर्न

आज भी भरवा मेहंदी सभी को पसंद आती है लेकिन इसमें थोड़ा ट्विस्ट देते हुए आप मंडला आर्ट फ्लावर रोज मेहंदी लगवाएं। ये हाथों को भरा दिखाने के साथ स्टाइल भी बरकरार रखेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलाब के फूलों वाली मेहंदी डिजाइन

गुलाब मेहंदी डिज़ाइन पॉपुल और क्लासिक है। जिसमें गुलाब के फूलों को बारीकी से बनाया जाता है। ये हाथों को सुंदर और अट्रेक्टिव बनाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहंदी डिजाइन 2025

मेहंदी बेल डिजाइन की तर्ज पर ऐसी एस्थेटिक मेहंदी जरूर लगाएं। यहां पर रोज बेल को जाली के साथ यूज किया गया है। जो बहुत खूबसूरत और प्यारी लग रही है। आप भी इसे ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest

42 की कुंवारी कन्या पर फिट बैठेंगी, Trisha Krishnan 7 साड़ी

न्यू मॉम का लुक दिखेगा गॉर्जियस! 2k में पहनें Rubina Dilaik से 6 ड्रेस

गर्मी में पहनें 6 Lemon Suit Sets, नींबू सी लाएं फ्रेशनेस!

मदर्स डे में मम्मी करेंगी Extra Glow! चुनें दिया मिर्जा से 6 हेयरस्टाइल