तन पर गोल्ड की चमक पाना चाहती हैं तो डायना पेंटी की तरह आप सीक्वेंस वर्क गोल्डन साड़ी खरीद सकती हैं। एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।
Image credits: instagram- dianapenty
Hindi
ग्रीन सीक्वेंस वर्क साड़ी
न्यूडल्स ब्लाउज के साथ डायना ने ग्रीन सीक्वेंस वर्क साड़ी पहनी हैं। साड़ी का पल्लू ने यूनिक तरीके से स्टाइल किया है। बैचलर पार्टी या कॉकटेल पार्टी में आप इस लुक को कॉपी करें।
Image credits: instagram- dianapenty
Hindi
ब्लैक शीयर साड़ी
ब्लैक साड़ी पर सिल्वर सितारों का काम बहुत ही शानदार लग रहा है। शीयर साड़ी को आप किसी भी पार्टी में कैरी करके सामने वाले को मदहोश कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी 5K तक में आ जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
येलो थ्रेड वर्क शीयर साड़ी
अगर आपको हल्दी में लाइटवेट लेकिन एंब्रॉयडरी साड़ी पहननी है तो फिर डायना के इस साड़ी डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। 3-4 हजार में साड़ी आपको सेम पैटर्न में मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
रफल साड़ी
प्लेन क्रीम कलर के रफल साड़ी में डायना की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। अदाकारा ने प्लेन साड़ी के साथ हैवी वर्क स्लीवलेस ब्लाउज पनहा है। इसके साथ स्टेटमेंट नेकलेस कैरी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज विद पिंक प्रिंट साड़ी
अगर आपको थोड़ा पिंकिस लुक पार्टी में चाहिए तो आप डायना की तरह लाइट फैब्रिक की साड़ी खरीद सकती हैं। ट्यूब ब्लाउज के साथ साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram- dianapenty
Hindi
रेड शिफॉन साड़ी
डेट पर जाना है तो रेड शिफॉन साड़ी से बेस्ट कुछ हो नहीं सकता है। आप डायना के इस लुक को कॉपी करके महफिल लूट सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 4 हजार के अंदर आ जाएंगी।