लॉन्ग लेंथ में चुनें Trisha Krishnan से सूट, लंबाई दिखेगी लाजवाब
Other Lifestyle May 04 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
तृषा कृष्णन के सूट डिजाइंस
लॉन्ग लेंथ में सलवार सूट पहनने की शौकीन हैं तो आप तृषा कृष्णन के सूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इन डिजाइंस को आप जब-जब वियर करेंगी, हमेशा कमाल ही लगेंगी।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
लॉन्ग चिकनकारी गोल्डन सलवार सूट
गोल्डन और बेंज कलर में तृषा ने ये अनारकली पैटर्न का चिकनकारी सलवार सूट कैरी किया है। ऐसा सूट पहनने के बाद ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे पहनकर आप स्टाइलिश लगेंगी।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
मस्टर्ड हाई स्लिट लॉन्ग सूट
आप ऐसा फैंसी मस्टर्ड हाई स्लिट लॉन्ग सूट, हर ओकेजन में पहन सकती हैं। इसमें आपको एंब्रायडरी और स्टोन वर्क वाले खूब पैटर्न मिल जाएंगे। इसे प्लाजो के साथ वियर करें।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
लॉन्ग लेंथ सिल्क कलमकारी सूट
इस तरह का लॉन्ग लेंथ सिल्क अनारकली सूट, लंबाई दिखाने में कमी नहीं रखेगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन 2 हजार रु तक इस तरह के सूट की कई वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
ग्रेसफुल प्रिंटेड लॉन्ग लेंथ सलवार सूट
तृषा की तरह आप ऐसा फैंसी ग्रेसफुल प्रिंटेड लॉन्ग लेंथ सलवार सूट पहनकर अप्सरा लगेंगी। सोबर के साथ-साथ ऐसा पीस पहनने पर गॉर्जियस लुक देगा। साथ में नेट का दुपट्टा कैरी करें।