Hindi

लॉन्ग लेंथ में चुनें Trisha Krishnan से सूट, लंबाई दिखेगी लाजवाब

Hindi

तृषा कृष्णन के सूट डिजाइंस

लॉन्ग लेंथ में सलवार सूट पहनने की शौकीन हैं तो आप तृषा कृष्णन के सूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इन डिजाइंस को आप जब-जब वियर करेंगी, हमेशा कमाल ही लगेंगी।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

लॉन्ग चिकनकारी गोल्डन सलवार सूट

गोल्डन और बेंज कलर में तृषा ने ये अनारकली पैटर्न का चिकनकारी सलवार सूट कैरी किया है। ऐसा सूट पहनने के बाद ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे पहनकर आप स्टाइलिश लगेंगी।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मस्टर्ड हाई स्लिट लॉन्ग सूट

आप ऐसा फैंसी मस्टर्ड हाई स्लिट लॉन्ग सूट, हर ओकेजन में पहन सकती हैं। इसमें आपको एंब्रायडरी और स्टोन वर्क वाले खूब पैटर्न मिल जाएंगे। इसे प्लाजो के साथ वियर करें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

लॉन्ग लेंथ सिल्क कलमकारी सूट

इस तरह का लॉन्ग लेंथ सिल्क अनारकली सूट, लंबाई दिखाने में कमी नहीं रखेगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन 2 हजार रु तक इस तरह के सूट की कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ग्रेसफुल प्रिंटेड लॉन्ग लेंथ सलवार सूट

तृषा की तरह आप ऐसा फैंसी ग्रेसफुल प्रिंटेड लॉन्ग लेंथ सलवार सूट पहनकर अप्सरा लगेंगी। सोबर के साथ-साथ ऐसा पीस पहनने पर गॉर्जियस लुक देगा। साथ में नेट का दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: INSTAGRAM

Kalamkari Blouse से फैशन पर फोकस ! 350रु में खरीदें Latest Designs

बिन पिए चढ़ जाएंगी 'दारू देसी', पहनें Diana Penty सी 8 साड़ी

Mehndi Design बनेगी स्टाइल स्टेटमेंट ! भरवा नहीं फूलों से सजाएं हाथ

42 की कुंवारी कन्या पर फिट बैठेंगी, Trisha Krishnan 7 साड़ी