Hindi

मटके जैसा पेट छुप जाएगा, 5 तरीके से करें Saree स्टाइल, पाएं डीवा लुक

Hindi

हाई वेस्ट साड़ी ड्रेप

अगर आपका भी बेली फैट है तो आप साड़ी को नाभि से नीचे से नहीं बल्कि ऊपर से ड्रेप करें। जिससे आपका पेट प्लीट्स और पल्लू से ढक जाएगा। आपकी लंबाई भी बढ़ी नजर आएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लीट्स को सही तरह से रखें

साड़ी की प्लीट्स को हल्का फोल्ड करें और इन्हें पेट के नीचे से जमाकर रखें। प्लीट्स को एक जगह इक्ट्ठा करने की बजाए कुछ ऐसे जमाएं। बेली फैट छुप जाए और साड़ी का लुक ऐलिगेंट नजर आए।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑल-इवनिंग साड़ी या लांग ब्लाउज़

साड़ी के साथ लांग ब्लाउज या हाई नेक ब्लाउज हनें। यह आपके पेट के आसपास के हिस्से को छुपा सकता है और एक कवरिंग लुक दे सकता है। लंबा ब्लाउज आपको लंबा और स्लिम लुक दे सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन या भारी बेल्ट यूज करें

साड़ी में एक खूबसूरत कुंदन या भारी बेल्ट जोड़ें जो आपके पेट को कवर करने में मदद कर सकता है। यह आपके लुक को स्टाइलिश भी बनाएगा और पेट को ज्यादा फोकस में नहीं आने देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंट पल्लू का इस्तेमाल

साड़ी का पल्लू हल्का ट्रांसपेरेंट और फ्लोई रखें। यह पेट के हिस्से को छुपा देगा और शरीर की दूसरी लाइनें ज्यादा फोकस में रहेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

पाएं कॉन्फिडेंस लुक

इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी साड़ी को फ्लॉलेस तरीके से पहन सकती हैं और बेली फैट को छुपाते हुए खुद को कॉन्फिडेंट महसूस कर सकती हैं।

Image credits: ideogram. AI

लॉन्ग लेंथ में चुनें Trisha Krishnan से सूट, लंबाई दिखेगी लाजवाब

Kalamkari Blouse से फैशन पर फोकस ! 350रु में खरीदें Latest Designs

बिन पिए चढ़ जाएंगी 'दारू देसी', पहनें Diana Penty सी 8 साड़ी

Mehndi Design बनेगी स्टाइल स्टेटमेंट ! भरवा नहीं फूलों से सजाएं हाथ