Hindi

सूट-लहंगा संग ओढ़ें Mirror Work Dupatta, सोने-चांदी की चमक पड़ेगी फीकी

Hindi

गुजराती पैटर्न मिरर वर्क दुपट्टा

गरबा डांडिया ही नहीं आप इस तरह के खूबसूरत गुजराती पैटर्न दुपट्टा को अपने खूबसूरत लहंगा, स्कर्ट और सूट के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर मिरर वर्क दुपट्टा

आजकल इस तरह के मिरर वर्क लहंगा में एंब्रॉयडरी और मल्टी कलर काम काफी ट्रेंड में है, इस तरह के दुपट्टे के डिजाइन साड़ी और लंहगा भी मिलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

धागा वर्क मिरर दुपट्टा

गर्मियों में लहंगा, सूट और स्कर्ट को खूबसूरत लुक देने के लिए इस तरह धागा वर्क में मिरर का काम वाला दुपट्टा ओढ़ सकते हैं, जो देगा आपको यूनिक लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थानी मिरर वर्क दुपट्टा

राजस्थानी पैटर्न में इस तरह के मिरर का काम वाला दुपट्टा काफी खूबसूरत और मल्टीकलर लुक देता है, जिसे आप एख नहीं कई सूट और लहंगा के साथ पेयर कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कट वर्क बॉर्डर मिरर वर्क दुपट्टा

संपल सोबर और स्टाइलिश लुक चाहिए तो इस तरह बॉर्डर वाली कट वर्क दुपट्टा पहनें और सूट के साथ साथ लहंगा का शान बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल बॉडी वर्क मिरर वर्क दुपट्टा

फुल बॉडी में इस तरह का हैवी मिरर वर्क लहंगा दिखने ही नहीं पहनने के बाद साड़ी, सूट और लहंगे के साथ ओढ़ने में काफी प्यारा और स्टाइलिश लगता है।

Image credits: Pinterest

सिंपल नहीं, रॉयल लगेगी हथेली... जब रचेगी उस पर ये Bail Mehndi!

Trisha Krishnan जैसा दिखाएं टशन! देखें एक्ट्रेस का Blouse Collection

Unmarried Girl लगें उम्दा, तृषा कृष्णन सी बनाएं 6 Straight Hairstyle

लाइटवेट+स्टाइलिश,1K में देखें दुपट्टा फ्री Kurta Sets Design