Gold से ज्यादा चमकेंगे 5 गोल्डन पर्स, मामा की शादी में करें Buy
Other Lifestyle May 04 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
Embroidered गोल्डन पर्स
गोल्डन सीक्विन या सितारा वर्क वाला ऐसा पर्स, ट्रेडिशनल और ट्रेंडी का मिक्स लगेगा। मामा की हल्दी या मेहंदी फंक्शन के लिए ये एकदम सही चॉइस रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
Beaded Golden Purse डिजाइन
छोटे-छोटे बीड्स से सजा गोल्डन Beaded Golden Purse डिजाइन एकदम राजसी फील देता है। ऐसे बैग भारी नहीं होते. लेकिन दिखने में भारी इम्प्रेशन डालते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Golden Metal Frame स्लीक हैंडबैग
स्लीक और रॉयल लुक वाला मेटल पर्ल हमेशा आउटफिट को ग्लैम टच देगा। कुर्ता सेट या अनारकली सूट के साथ ऐसा Golden Metal Frame स्लीक हैंडबैग खूब जमेगा। इसे आप 1000 के बजट में ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मैटलिक गोल्डन Box Clutch
चमचमाते गोल्डन कलर में आप ऐसा हार्ड बॉक्स स्टाइल बैग चुनें। साड़ी या लहंगे के साथ कैरी करने के लिए ये परफेक्ट है। साथ ही ये पर्स रोशनी में बहुत ग्लो करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
Gold Sling हैंडबैग
अगर आप हाथ में पकड़ना नहीं चाहतीं, तो गोल्डन सीक्विन वर्क वाला स्लिंग शोल्डर बैग लें। इसे आप साड़ी या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।