Hindi

गोरे हाथों पर जमेगा गुलाबी नूर ! लगाएं Rose Mehndi Design

Hindi

रोज मेहंदी डिजाइन

बेल, मंडला आर्ट और अरेबिक से हटकर यंग गर्ल्स को रोज मेहंदी की डिजाइन पसंद आ रही है। ये पूरा हाथ कवर के साथ बहुत एस्थेटिक लुक देती है। आप भी देखें यूनिक मेहंदी की न्यू डिजाइन।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल रोज बेल मेहंदी की डिजाइन

एक्सपेरिमेंट करना नहीं पसंद हैं तो बेल स्टाइल पर बड़े-बड़े फूलों को बनाकर हाथ कवर कर सकती है।यहां गुलाब के साथ पत्ती और जाली भी बनी है। ये हाथों को मिनिमल लुक देने के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री डी रोज मेहंदी

पाकिस्तानी मेहंदी की न्यू डिजाइन में थ्री वर्क चलन में है। यहां पर गलाबों को तीन आयामी लुक दिया है। जो और भी ज्यादा क्लासिक और सुंदर दिखती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल रोज फ्लावर मेहंदी डिजाइन

यह डिजाइन आसान और जल्दी बनने वाली होती है, जिसमें छोटे-छोटे गुलाब के फूलों का पैटर्न होता है। जो महिलाएं या लड़किया ज्यादा मेहंदी पसंद नहीं करती हैं उनके लिए ये डिजाइन बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी मेहंदी न्यू डिजाइन

रोज स्टाइल पाकिस्तानी मेंहदी बहुत एस्थेटिक लग रही है। यहां पर गुलाब के फूलों को छोटे-छोटे चेन की तरह जोड़ा जाता है, जो हाथों को बेहद खूबसूरत और सुंदर बनाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेगेटिव स्पेस रोज़ मेहंदी डिजाइन

इस डिजाइन में गुलाब के फूलों के आस-पास खाली जगह (नेगेटिव स्पेस) छोड़कर मेहंदी लगाई जाती है, जिससे डिजाइन में एक अलग ही निखार आता है। ऐसी मेहंदी गोरे हाथों पर ज्यादा खिलती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज बैक मेहंदी डिजाइन

हाथों के पीछे मेहंदी डिजाइन में अक्सर मंडला आर्ट बनाती है तो कुछ नया ट्राई करते हुए रोज मेंहदी बनाएं। ये हाथों को खूबसूरत दिखाने के साथ बहुत स्टनिंग लगती है। 

Image credits: Pinterest

Choti हो या Juda, आमना की 7 Flowers Hairstyle से लगें शाही

Gold से ज्यादा चमकेंगे 5 गोल्डन पर्स, मामा की शादी में करें Buy

Tamannaah सी पहनें 5 Maxi Dress, बैचलर पार्टी में लगेंगी बवाल

सूट-लहंगा संग ओढ़ें Mirror Work Dupatta, सोने-चांदी की चमक पड़ेगी फीकी