गोरे हाथों पर जमेगा गुलाबी नूर ! लगाएं Rose Mehndi Design
Other Lifestyle May 05 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
रोज मेहंदी डिजाइन
बेल, मंडला आर्ट और अरेबिक से हटकर यंग गर्ल्स को रोज मेहंदी की डिजाइन पसंद आ रही है। ये पूरा हाथ कवर के साथ बहुत एस्थेटिक लुक देती है। आप भी देखें यूनिक मेहंदी की न्यू डिजाइन।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल रोज बेल मेहंदी की डिजाइन
एक्सपेरिमेंट करना नहीं पसंद हैं तो बेल स्टाइल पर बड़े-बड़े फूलों को बनाकर हाथ कवर कर सकती है।यहां गुलाब के साथ पत्ती और जाली भी बनी है। ये हाथों को मिनिमल लुक देने के लिए बेस्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्री डी रोज मेहंदी
पाकिस्तानी मेहंदी की न्यू डिजाइन में थ्री वर्क चलन में है। यहां पर गलाबों को तीन आयामी लुक दिया है। जो और भी ज्यादा क्लासिक और सुंदर दिखती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल रोज फ्लावर मेहंदी डिजाइन
यह डिजाइन आसान और जल्दी बनने वाली होती है, जिसमें छोटे-छोटे गुलाब के फूलों का पैटर्न होता है। जो महिलाएं या लड़किया ज्यादा मेहंदी पसंद नहीं करती हैं उनके लिए ये डिजाइन बेस्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी मेहंदी न्यू डिजाइन
रोज स्टाइल पाकिस्तानी मेंहदी बहुत एस्थेटिक लग रही है। यहां पर गुलाब के फूलों को छोटे-छोटे चेन की तरह जोड़ा जाता है, जो हाथों को बेहद खूबसूरत और सुंदर बनाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेगेटिव स्पेस रोज़ मेहंदी डिजाइन
इस डिजाइन में गुलाब के फूलों के आस-पास खाली जगह (नेगेटिव स्पेस) छोड़कर मेहंदी लगाई जाती है, जिससे डिजाइन में एक अलग ही निखार आता है। ऐसी मेहंदी गोरे हाथों पर ज्यादा खिलती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रोज बैक मेहंदी डिजाइन
हाथों के पीछे मेहंदी डिजाइन में अक्सर मंडला आर्ट बनाती है तो कुछ नया ट्राई करते हुए रोज मेंहदी बनाएं। ये हाथों को खूबसूरत दिखाने के साथ बहुत स्टनिंग लगती है।