सफेद बालों को छिपाने के 5 सिंपल हैक्स, नहीं करने पड़ेंगे कलर
Other Lifestyle May 05 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Social media
Hindi
कवरअप हेयर पाउडर
अगर आपके आगे के हल्के बाल सफेद हैं तो कलर करने के बजाय आप कवरअप हेयर पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 2 सेकेंड में आपके सफेद बाद काले हो जाएंगे।
Image credits: Social media
Hindi
रूट कंसीलर स्प्रे
बालों को जल्दी में काला करना है तो आप रूट कंसीलर स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। उससे खाली बालों का स्थान भी भरा-भरा दिखेगा।
Image credits: Social media
Hindi
आंवला पाउडर का घोल
4 चम्मच आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर पकाएं और ठंडा होने पर छानकर एक बॉटल में भर लें। बालों में करीब 2 घंटे तक घोल लगाएं। करीब 4 सप्ताह इस्तेमाल करने से बाल काले हो जाएंगे।
Image credits: Social media
Hindi
सरसों के तेल से बनाएं DYI पेस्ट
सरसों के गरम तेल में (कच्ची घानी) में पिसी हल्दी काली होने तक पकाएं। ठंडा होने पर तेल छान लें और फिर विटामिन ई कैप्सूल से मिलाकर बालों में लगाएं।
Image credits: Social media
Hindi
मस्कारा से बाल हो जाएंगे काले
अगर आपके सर में 2 या 4 बाल सफेद हैं तो कलर लगाने के बजाय आप मस्कारा का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से 2 सेकेंड में ही बाल काले हो जाएंगे।