Pakistani Kurta Set के ₹800 वाले डिजाइन, हजारों सूट को देंगे मात
Other Lifestyle May 05 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
Pakistani Kurta Set की नई डिजाइंस
Pakistani Salwar Suit के तो सब दीवाने हैं लेकिन ये एक्सपेंसिव होते हैं। लेकिन आप वैसा ही स्टाइल Pakistani Kurta Set से भी पा सकती हैं। जो सस्ते में हजारों के सूट को फेल करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
डिजिटल प्रिंट पाकिस्तानी कुर्ता सेट
800 की रेंज में आपको ऐसे कलरफुल डिजिटल प्रिंट के साथ सिल्क कुर्ता-पैंट सेट आसानी से मिल जाएंगे। ईद, रोज़ा इफ्तार या हल्दी फंक्शन के लिए ऐसे सस्ते सेट एकदम बेस्ट लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रेट कट कुर्ता विद थ्रेड एम्ब्रॉयडरी
गले और स्लीव्स पर हल्की धागे वाली कढ़ाई के साथ आप ऐसा सिंपल कुर्ता-पैंट सेट चुन सकती हैं। इसमें आपको हल्के फैब्रिक में शानदार फिनिशिंग मिलेगी, जो हर बॉडी टाइप पर जमेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट कुर्ता विद मैचिंग पैंट सेट
समर फ्रेंडली टच के साथ पाकिस्तानी कट चाहिए तो आपको ऐसा फ्लोरल प्रिंट कुर्ता विद मैचिंग पैंट सेट खरीदना चाहिए। ये ब्राइट कलर वाला कुर्ता सेट इंस्टा रील या फोटोशूट के लिए सुपरहिट है।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल शेड कुर्ता सेट विद शरारा स्टाइल
हल्का मिंट ग्रीन, लाइट लैवेंडर या स्काई ब्लू कलर में ऐसे शॉर्ट कुर्ता सेट कमाल लगते हैं। जिसमें छोटा गोटा वर्क या एंब्रायडरी की गई हो। साथ में मैचिंग पैंट डिजाइनर वाइब देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सॉलिड टोन कुर्ता-पैंट सेट
सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए आप ऐसा प्लेन कुर्ता और स्ट्रेट प्लाजो के साथ गोल्डन वर्क वाले सेट चुन सकती हैं। ये सिंपल ब्यूटी लुक के लिए परफेक्ट रहेंगे।
Image credits: social media
Hindi
हैवी एंब्रायडर्ड कुर्ता-पैंट सेट
अगर बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप ऐसा हैवी हैवी एंब्रायडर्ड कुर्ता-पैंट सेट भी चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपको एकदम रॉयल वाइब आएगी। साथ ही ये सिंपल ब्यूटी लुक के लिए परफेक्ट हैं।