Hindi

Vat Savitri पर साड़ी से मैचिंग पहनें यूनिक Bangles, देखें 7 डिजाइन

Hindi

गोल्ड बैंगल डिजाइन

वट सावित्री पर आप अपने मेहंदी वाले हाथों को नया और यूनिक लुक देना चाहती हैं, तो आप बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ ऐसे गोल्ड बैंगल पहनें। ये आपके लुक परफेक्ट टच देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रेश्म कुंदन बैंगल

अगर आप वट सावित्री की पूजा में ब्लू रंग की साड़ी पहन रही हैं, तो आप इससे मैचिंग रेश्म वाले खूबसूरत बैंगल से अपने लुक कम्पलिट टच दें। ये आपकी हाथों की शोभा को बढ़ाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो पर्ल बैंगल

शादी के बाद पहली बार वट सावित्री का व्रत रखने जा रही हैं, तो आप ऐसे येलो रंग की बैंगल या चूड़ियां पहन सकती हैं। येलो रंग की साड़ी के साथ ये बैंगल आपकी खूबसूरती और बढ़ाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन कांच की चूड़ियां

अगर आप कांच की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं, तो सिंपल चूड़ी की जगह आप चूड़ी के लुक को स्टाइलिश टच दें। इसके साथ आप मोतियोंवाला बैंगल अटैच करें, तो बेहद शानदार लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बड़े स्टोन वाली बैंगल

अपने लुक को स्टाइलिश और स्टैंडड लुक देना चाहती हैं, तो आज के जमाने के साथ अपने पहनावे में भी बदलाव लाना होगा। आप किसी भी रंग की साड़ी के साथ ऐसे बैंगल पहने तो बेहद प्यारा लुक आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड वेलवेट बैंगल

पूजा पाठ में लाल रंग बेहद खास और खूबसूरत नजर आता है। महिलाएं अपने पति की उम्र को बढ़ाना चाहती हैं, तो ऐसे लाल की चूड़ी जरूर पहनें।

Image credits: pinterest

सूती से नेट तक हल्के फैब्रिक में खरीदें, Sargun Mehta सी 6 फैंसी साड़ी

45 डिग्री की तपती दुपहरी में भी कूल लुक देगी पूजा हेगड़े सी 8 मॉडर्न ड्रेस

सफेद बालों को छिपाने के 5 सिंपल हैक्स, नहीं करने पड़ेंगे कलर

Pakistani Kurta Set के ₹800 वाले डिजाइन, हजारों सूट को देंगे मात