ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग तक अनारकली सलवार सूट की डिजाइन पहनकर थक चुकी हैं तो फैशन में ट्विस्ट जोड़ते हुए अंगरखा सूट चुनें। कॉटन सूट पर ये 1K तक मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन अंगरखा सलवार सूट
500 रु तक अंगरखा पैटर्न पर ऐसी हल्की प्रिंटेड कॉटन कुर्ती मिल जाएगी। जिसे आप लैगिंग, प्लाजो के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यदि घूमने जा रही हैं तो ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंगरखा कॉटन प्लाजो सूट
प्लाजो कुर्ता को हर कोई पहनता है लेकिन आप फैशन अपडेट करते हुए कॉटन ब्लेड पर इसे खरीदें। इसे ऑफिस से लेकर छोटे-मोटे ओकेजन पर भी पहना जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड अंगरखा सलवार सूट
फ्लोरल प्रिंट पर ये अंगरखा सूट बहुत प्यारा लग रहा है। इसे स्टिच कराने के साथ रेडीमेड भी खरीदा सकता है। समर कलेक्शन में वाइब्रेंट कलर सूट कुछ ज्यादा ही प्यारे लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लॉक प्रिंट कुर्ता सेट
ब्लॉक प्रिंट सूट क्लासी और सेसी लुक देते हैं। महफिल में क्लास मेनटेन करनी हो तो हल्के बट एलीगेंट दिखने वाले अंगरखा सूट चुनें। ऑनलाइन 1k तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंगरखा सलवार सूट विद दुपट्टा
कॉटन फैब्रिक पर ये अंगरखा सलवार सूट बहुत प्यारा लग रहा है। साथ में दुपट्टा भी दिया गया है। ये हर फंक्शन के लिए बेस्ट है। जिसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और मेकअप संग रिक्रिएट करें।