Hindi

अंगरखा Cotton Suit से दिखाएं स्टाइल ! चेक करें Latest Design

Hindi

अंगरखा सलवार सूट

ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग तक अनारकली सलवार सूट की डिजाइन पहनकर थक चुकी हैं तो फैशन में ट्विस्ट जोड़ते हुए अंगरखा सूट चुनें। कॉटन सूट पर ये 1K तक मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन अंगरखा सलवार सूट

500 रु तक अंगरखा पैटर्न पर ऐसी हल्की प्रिंटेड कॉटन कुर्ती मिल जाएगी। जिसे आप लैगिंग, प्लाजो के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यदि घूमने जा रही हैं तो ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा कॉटन प्लाजो सूट

प्लाजो कुर्ता को हर कोई पहनता है लेकिन आप फैशन अपडेट करते हुए कॉटन ब्लेड पर इसे खरीदें। इसे ऑफिस से लेकर छोटे-मोटे ओकेजन पर भी पहना जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड अंगरखा सलवार सूट

फ्लोरल प्रिंट पर ये अंगरखा सूट बहुत प्यारा लग रहा है। इसे स्टिच कराने के साथ रेडीमेड भी खरीदा सकता है। समर कलेक्शन में वाइब्रेंट कलर सूट कुछ ज्यादा ही प्यारे लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लॉक प्रिंट कुर्ता सेट

ब्लॉक प्रिंट सूट क्लासी और सेसी लुक देते हैं। महफिल में क्लास मेनटेन करनी हो तो हल्के बट एलीगेंट दिखने वाले अंगरखा सूट चुनें। ऑनलाइन 1k तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा सलवार सूट विद दुपट्टा

कॉटन फैब्रिक पर ये अंगरखा सलवार सूट बहुत प्यारा लग रहा है। साथ में दुपट्टा भी दिया गया है। ये हर फंक्शन के लिए बेस्ट है। जिसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और मेकअप संग रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram

पैरों पर दिखेगी फूलों की बहार, बीच वेकेशन पर पहनें Floral Chappal Design

Nail Day 2025: Wedding के लिए 6 नेल आर्ट, मुंडे मांगेंगे हाथ!

Vat Savitri पर साड़ी से मैचिंग पहनें यूनिक Bangles, देखें 7 डिजाइन

सूती से नेट तक हल्के फैब्रिक में खरीदें, Sargun Mehta सी 6 फैंसी साड़ी