Sania Mirza के 5 ट्रेडिशनल सूट, मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहनें
Other Lifestyle May 05 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
चंदेरी सिल्क शरारा सूट सेट
गर्ल्स या नई बहुएं सानिया मिर्जा सा शरारा सूट ट्राई करें। चंदेरी सिल्क या साटन फैब्रिक इसे आप बनवाएं। मॉडर्न ट्विस्ट के लिए सानिया की तरह पर्ल वर्क रानी हार के साथ इसे पहनें।
Image credits: Facebook
Hindi
पाकिस्तानी स्टाइल फ्लेयर हैवी गरारा
शादी-पार्टी के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो ऐसा कंट्रास्ट पाकिस्तानी स्टाइल फ्लेयर हैवी गरारा खरीदें। ये 1500-2000 रु तक मिल जाएगा। सूट हैवी इसलिए मेकअप और ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमल रखे।
Image credits: Facebook
Hindi
फ्रॉक कुर्ती-धोती सूट सेट
क्लासी लुक चाहिए तो आपको ऐसा फैंसी फ्रॉक कुर्ती-धोती सूट सेट चुनना चाहिए। ये हल्का लेकिन ग्रेसफुल लुक देगा। बाजार में ऐसे सूट 2-3 हजार रु तक खरीदें जा सकते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
लॉन्ग हैवी अनारकली सूट
वजन छुपाना चाहती हैं तो हैवी अनारकली सूट से बढ़िया ऑप्शन और कोई नहीं है। ऐसे हैवी स्टाइल अनारकली संग नेट का लाइट दुपट्टा कैरी करें। साथ में नेकलेस और इयररिंग्स पहनें।
Image credits: Facebook
Hindi
फ्लोरल प्रिंट कफ्तान कुर्ता-पैंट
आप यंग लुक के लिए सानिया मिर्जा सा साटन प्रिंट कफ्तान सूट खरीदें। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। आप इसे अफगानी या सिगरेट पैंट संग टीमअप करें। लाइट मेकअप साथ में खिलेगा।
Image credits: Facebook
Hindi
A-लाइन चूड़ीदार सूट सेट
लो बजट में गॉर्जियस लुक पाने के लिए सानिया मिर्जा जैसा आप A-लाइन चूड़ीदार सूट सेट खरीदें। आप इसे हैवी एंब्रॉयडरी पर खरीद सकती हैं। लेकिन लाइट वर्क ऑप्शन ज्यादा वियरेबल रहते हैं।