Hindi

मम्मी के किचन को बनाएं मॉडर्न, गिफ्ट करें 8 Kitchen Essential  

Hindi

नॉन स्टिक कुकवेयर

अगर आपकी मम्मी वही पुराने स्टील-एल्युमिनियम के बर्तन में खाना बनाती हैं, तो आप उन्हें विनोद या हॉकिंस जैसे ब्रांड की नॉन स्टिक कढ़ाई, तवा सेट गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

इलेक्ट्रिक कैटल या कॉफी मेकर

अपनी मम्मी के मॉर्निंग रूटीन को अपग्रेड करने के लिए आप उन्हें इलेक्ट्रिक कैटल या कॉफी मेकर दे सकते हैं। जिसमें वह झटपट से अपने लिए चाय कॉफी या पानी भी गर्म कर सकती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

रैक ऑर्गेनाइजर

अगर आप किचन को मॉड्यूलर लुक देना चाहते हैं, तो अपनी मम्मी के लिए एक स्पाइस रैक ऑर्गेनाइज ले सकते हैं, जिसमें मम्मी अलग-अलग मसाले रखकर इन्हें इधर-उधर रखने से भी बच सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिरेमिक बॉल्स

अपनी मॉम के किचन को अपग्रेड करने के लिए आप उन्हें सिरेमिक बॉल का एक सेट गिफ्ट कर सकती हैं, जिसे वह मेहमानों को स्नैक्स या स्वीट डिश परोसने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चॉपिंग बोर्ड या नाइफ सेट

अगर आपकी मम्मी को हाई लेवल कुकिंग करना पसंद हैं, तो आप उन्हें वुडन चॉपिंग बोर्ड गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ एक चाकू का सेट भी गिफ्ट करें, जिसमें बड़े से लेकर छोटे नाइफ होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फूड प्रोसेसर या चॉपर

आप अपनी मम्मी की चॉपिंग को फास्ट करना चाहते हैं, तो उनके लिए एक छोटा सा मिनी चॉपर खरीदें। बोरोसिल, फिलिप्स, टप्परवेयर में इस तरीके के चॉपर आसानी से हजार रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

किचन क्लीनिंग किट

आप अपनी मम्मी को मदर्स डे पर किचन क्लीनिंग किट भी दे सकते हैं। जिसमें प्रिंटेड एप्रिन, माइक्रोफाइबर क्लॉथ, हैंडी क्लीनिंग टूल्स और अलग अलग प्रकार की चीजें शामिल होती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

डिनर सेट

आपके घर में अभी भी स्टील की थाली यूज होती है, तो इन्हें रिप्लेस करके आप मम्मी को मदर्स डे पर सिरेमिक या फिर बोरोसिल का डिनर सेट गिफ्ट कर सकते हैं या आजकल खूब ट्रेंड में भी है। 

Image credits: Freepik

पतलेपन का नहीं मिलेगा ताना! साड़ी संग चुनें Medha Shankr से 6 ब्लाउज

घर के वंश का रखें यूनिक और Trendy Names, नाम पुकारते ही दिल होगा खुश

अंगरखा Cotton Suit से दिखाएं स्टाइल ! चेक करें Latest Design

पैरों पर दिखेगी फूलों की बहार, बीच वेकेशन पर पहनें Floral Chappal Design