मम्मी के किचन को बनाएं मॉडर्न, गिफ्ट करें 8 Kitchen Essential
Other Lifestyle May 05 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
नॉन स्टिक कुकवेयर
अगर आपकी मम्मी वही पुराने स्टील-एल्युमिनियम के बर्तन में खाना बनाती हैं, तो आप उन्हें विनोद या हॉकिंस जैसे ब्रांड की नॉन स्टिक कढ़ाई, तवा सेट गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
इलेक्ट्रिक कैटल या कॉफी मेकर
अपनी मम्मी के मॉर्निंग रूटीन को अपग्रेड करने के लिए आप उन्हें इलेक्ट्रिक कैटल या कॉफी मेकर दे सकते हैं। जिसमें वह झटपट से अपने लिए चाय कॉफी या पानी भी गर्म कर सकती हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
रैक ऑर्गेनाइजर
अगर आप किचन को मॉड्यूलर लुक देना चाहते हैं, तो अपनी मम्मी के लिए एक स्पाइस रैक ऑर्गेनाइज ले सकते हैं, जिसमें मम्मी अलग-अलग मसाले रखकर इन्हें इधर-उधर रखने से भी बच सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिरेमिक बॉल्स
अपनी मॉम के किचन को अपग्रेड करने के लिए आप उन्हें सिरेमिक बॉल का एक सेट गिफ्ट कर सकती हैं, जिसे वह मेहमानों को स्नैक्स या स्वीट डिश परोसने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
चॉपिंग बोर्ड या नाइफ सेट
अगर आपकी मम्मी को हाई लेवल कुकिंग करना पसंद हैं, तो आप उन्हें वुडन चॉपिंग बोर्ड गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ एक चाकू का सेट भी गिफ्ट करें, जिसमें बड़े से लेकर छोटे नाइफ होते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
फूड प्रोसेसर या चॉपर
आप अपनी मम्मी की चॉपिंग को फास्ट करना चाहते हैं, तो उनके लिए एक छोटा सा मिनी चॉपर खरीदें। बोरोसिल, फिलिप्स, टप्परवेयर में इस तरीके के चॉपर आसानी से हजार रुपए के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
किचन क्लीनिंग किट
आप अपनी मम्मी को मदर्स डे पर किचन क्लीनिंग किट भी दे सकते हैं। जिसमें प्रिंटेड एप्रिन, माइक्रोफाइबर क्लॉथ, हैंडी क्लीनिंग टूल्स और अलग अलग प्रकार की चीजें शामिल होती हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
डिनर सेट
आपके घर में अभी भी स्टील की थाली यूज होती है, तो इन्हें रिप्लेस करके आप मम्मी को मदर्स डे पर सिरेमिक या फिर बोरोसिल का डिनर सेट गिफ्ट कर सकते हैं या आजकल खूब ट्रेंड में भी है।