Hindi

Floral Print Blouse पहन, प्लेन-सिंपल साड़ी को दें रॉयल और डैशिंग लुक

Hindi

की-होल फुल स्लीव ब्लाउज

की-होल नेकलाइन में ब्लाउज की ये डिजाइन संपल सोबर और मॉर्डन लग रही है, ब्लाउज की ये डिजाइन हैवी और सिंपल दोनों साड़ी के साथ मैच होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव एंड एंब्रॉयडेड ब्लाउज

यहां आपके लिओ दो तरह की ब्लाउज है, एक पफ स्लीव औऱ दूसरी एंब्रॉयडरी वाली आप इन दोनों ब्लाउज को अपने साड़ी के अनुसार मैच कर पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल ब्लाउज विथ डोरी

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज में इस तरह ट्रेडिश्नल पैटर्न में डोरी वाली ब्लाउज काफी यूनिक और स्टाइलिश लगेगी। ब्लाउज की ये डिजाइन कॉटन साड़ी पर कमाल लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मधुबाला पैटर्न फ्लोरल ब्लाउज

मधुबाला डिजाइन में इस तरह कलमकारी फ्लोर प्रिंट वाली ब्लाउज आपी कॉटन, सिल्क और मलमल की साड़ी के साथ बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्कूप नेकलाइन ब्लाउज

स्कूप नेकलाइन में छोटी बांह वाली ब्लाउज की ये डिजाइन आपके साड़ी को यूनिक और ग्लैम लुक देगी। आप ब्लाउझ को डार्क या फिर लाइट दोनों कलर में ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज़ फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

सिंपल साड़ी के लिए आप इश तरह रोज फ्लोरल प्रिंट वाली ब्लाउज की डिजाइन ले सकते हैं, ये काफी स्टाइलिश और क्लासी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

साउथ इंडियन स्टाइल में ये लोटस फ्लोरल वाली ब्लाउज की ये डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही स्टाइलिश और यूनिक लुक मिलेगा।

Image credits: Pinterest

न बिछिया न पायल, Foot Mehndi के इन 7 डिजाइन से बढ़ाएं पांव की खूबसूरती

Sania Mirza के 5 ट्रेडिशनल सूट, मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहनें

मदर्स डे पर मम्मी के किचन को बनाएं मॉडर्न, गिफ्ट करें 8 Kitchen Essential

पतलेपन का नहीं मिलेगा ताना! साड़ी संग चुनें Medha Shankr से 6 ब्लाउज