Hindi

ब्लू जींस संग चुनें 5 शर्ट-टीशर्ट, कहेंगे सब कॉलेज की कैटरीना कैफ!

Hindi

पिंक शर्ट के साथ ब्लू जींस

आप नए कॉलेज में जाने वाली हैं तो ब्लू जींस के साथ पिंक शर्ट पहन सकती हैं। पिंक प्लेन शर्ट के प्रिंटेड शर्ट पहन जलवा दिखाएं। 

Image credits: our own
Hindi

ब्लू जींस के साथ व्हाइट शर्ट

ब्लू जींस के साथ व्हाइट शर्ट पहनना लंबे समय से लोगों के बीच पॉपुलर रहा है। आप भी ऐसा ही लुक अपना सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डेनिम शर्ट के साथ जींस

डेनिम शर्ट के साथ डेनिम जींस पहन इतरा सकती हैं। शर्ट और जींस का कलर सेम न रखकर थोड़ा हल्का या डार्क रखें। 

Image credits: social media
Hindi

चेकर्ड टीशर्ट और क्रॉप टॉप

आप जींस के साथ चेकर्ड टी-शर्ट पहन खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। साथ में ओपन हेयर या पोनीटेल लुक कमाल कर देगा। 

Image credits: social media
Hindi

स्किन टाइट टॉप

आप स्किन टाइट टॉप भी खास मौकों पर वियर कर सकती हैं। ऐसी टॉप स्किनी के साथ कर्वी गर्ल्स पर भी खूब जंचती है। 

Image credits: social media

Go Glam लगें गर्ल्स, बदल-बदल पहनें ₹500 के Shorts Co-ord Set

7 Floral Print Blouse पहन, प्लेन-सिंपल साड़ी को दें रॉयल और डैशिंग लुक

न बिछिया न पायल, Foot Mehndi के इन 7 डिजाइन से बढ़ाएं पांव की खूबसूरती

Sania Mirza के 5 ट्रेडिशनल सूट, मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहनें