हाथों में तो मेहंदी सब लगाते हैं आप कुछ अलग ट्राई करते हुए इस बार पैरों में मेहंदी की सिंपल और न्यू डिजाइन लगाएं। जो पैरों को खूबसूरत तो दिखाएगी ही साथ ही बहुत एलीगेंट भी लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैरों की मेहंदी के न्यू डिजाइन
जालीदार पैटर्न और फूल पत्ती पर ये डिजाइन पैरों की सुंदरता की निखार रही है। जिन महिलाओं की पैर ज्यादा चौड़े होते हैं। वह इसे चुन सकती हैं। ये बहुत प्यारा लुक देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल फुल पैर मेहंदी डिजाइन
Bridal Leg Mehndi चाहिए तो ज्यादा डोली-बरात बनवाने से अच्छा है आप पाकिस्तानी स्टाइल मेहंदी चुनें। जिसमें मिनिमल डिजाइन के साथ नो स्पेस छोड़ा जाता है जो बहुत सेसी लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
दुल्हन के पैरों की मेहंदी डिजाइन
लेस वर्क मेहंदी आजकल एस्थेटिक डिमांड में हैं। इसमें पैरों के किनारों पर लेस जैसी डिटेलिंग होती है। ये बहुत प्यारी लगती है। ऐसी मेहंदी लगाकार आप शगुन+फैशन दोनों फ्लॉन्ट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैरों की सिंपल मेहंदी डिजाइन
अगर आप फुल पैरों पर मेंहदी लगवाना चाहती हैं तो intricate और डिटेल्ड डिजाइन्स जैसे मोर, पंखुड़ी, और पारंपरिक राजस्थानी या गुजराती पैटर्न ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेल मेहंदी डिजाइन सिंपल
बेल मेहंदी की डिजाइन हाथ नहीं बल्कि पैरों पर भी सुंदर लगती है। आप चूड़ी, अरेबिक और वही फूल पत्ती से बोर हो गई हैं तो इस बार रोज थ्री डी वर्क पर मेहंदी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन
मंडला आर्ट मेंहदी डिजाइन कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। ये पैरों को रॉयल दिखाती है। आप ज्यादातर सूट कैरी करती हैं तो फैशन में चार चांद लगाने के लिए इसे चुनें।