Hindi

नताशा पूनावाला फुहारा बन पहुंची Met Gala, वियर्ड ड्रेस की जानें खासियत

Hindi

मेट गाला में इंयिडन फैशन क्वीन नताशा पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला फैशन क्वीन हैं। ग्लोबल मंच में वो एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर लोगों को हैरान कर देती हैं।

Image credits: manishmalhotra05/instagram
Hindi

मेट गाला में नताशा का लुक

मेट गाला की थीम ‘Tailored For You’ पर नताशा ने ड्रेस पहना था। जो भारतीय विरासत को एक मॉर्डन ट्विस्ट देकर डिजाइनर ने पेश किया था।

Image credits: manishmalhotra05/instagram
Hindi

ड्रेस को बनाने में इस्तेमाल चीज

फुहारा जैसे ड्रेस को बनाने के लिए मेटल के स्ट्रक्चर्ड एलिमेंट्स जोड़े गए। इसके साथ लॉन्ग स्कर्ट और कोर्सेट जोड़ा गया। जिस पर हाथ से बुनी गई बारीक एम्ब्रॉयडरी थी।

Image credits: manishmalhotra05/instagram
Hindi

ग्रीन स्टोन रिंग्स से लुक किया कंप्लीट

ड्रेस में मोती का भी हैवी वर्क था। इसके अलावा नताशा का मेकअप सटल रखा गया था। ग्रीन स्टोन रिंग्स से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया था।

Image credits: manishmalhotra05/instagram
Hindi

मेट गाला में नताशा फर्स्ट लुक

इससे पहले नताशा ने फिटेड ब्लैक मिनी ड्रेस पहना था। ऑफ शोल्डर और डीप नेकलाइन ड्रेस को राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया था। छोटी ड्रेस कॉउचर स्प्रिंग 2025 कलेक्शन से है।

Image credits: instagram
Hindi

काले कौए बनाए गए थे ड्रेस के साथ

‘रेवेन्स साइट’ नाम की इस ड्रेस में 3D कढ़ाई वाली स्कल्पचरल कोर्सेट फ्रेम है, जिसमें काले कौए बने हैं। यह काफी यूनिक डिजाइन है।

Image credits: instagram

20,000 घंटे में बनी Isha Ambani का Met Gala ड्रेस, रच दिया इतिहास

पैरों की मेहंदी करेगी कमाल, दुल्हन देखें 7 बेमिसाल डिजाइन !

Met Gala: Kiara Advani ने गोल्ड ब्रेस्टप्लेट ड्रेस में दिखाया मदरहुड ग्लैम

Daily Wear में भी लगें टिप-टॉप, गर्मीभर पहनें 6 Patiala Salwar Suit