Hindi

फैशन+स्टाइल एक साथ ! बनवाएं 7 Unique Blouse Sleeve Design

Hindi

ब्लाउज स्लीव डिजाइन

गर्मियों में ज्यादा हैवी ब्लाउज अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी भारीभरकम लुक नहीं चाहती हैं तो सिंपल ब्लाउझ डिजाइन के साथ फैंसी स्लीव्स लगावकर शानदार लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन फोटो

मॉर्डन+सेंसुअल लुक क्रिएट कर करने के लिए सेमी रफल स्लीव बढ़िया रहेगी। हाथों में पसीना ज्यादा आता है इसे चुनें। ये साड़ी को सेसी लुक देने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज स्लीव डिजाइन लेटेस्ट

यदि पार्टी वियर साड़ी के साथ फैंसी ब्लाउज स्लीव की तलाश है तो मल्टीलेयर पर ऐसी स्लीव चुनें। यहां तो इसे फुल स्लीव में रखा गया है, हालांकि ये क्वार्टर स्लीव में भी बन जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

यदि बाजू मोटे हों तो ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की बजाय पफ स्लीव चुन सकती हैं। ये सिंपल और कटआउट दोनों डिजाइन्स के साथ आती है। ये प्लेन-हैवी साड़ी को शानदार लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फैंसी ब्लाउज स्लीव डिजाइन

गला डीप रखते हुए इस तरह की नेट रफल साड़ी की खूबसूरती बढ़ाने के साथ आपको कॉन्फिडेंस भी गजब का देगी। अगर क्लासी+रॉयल दिखना हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर स्लीव डिजाइन लेटेस्ट

आजकल यंग गर्ल्स को वन शोल्डर स्लीव डिजाइन भी पसंद आ रहे हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ प्यारे लगते हैं। ज्यादा बोल्ड लुक नहीं पसंद हैं तो इसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

सिंपल सूट को भी बना सकती है फैशनेबल, बस बनवाएं ये Puff Sleeves डिजाइन!

Silk Saree का प्यार+मां की मुस्कान, मदर्स डे पर दें Kajal जैसी साड़ी

प्रियंका-निक का मेट गाला में जलवा, रेड कार्पेट पर दिखा प्यार

नताशा पूनावाला फुहारा बन पहुंची Met Gala, वियर्ड ड्रेस देख दंग हुई दुनिया