क्यूट और क्लासी लुक चाहिए तो आप ऐसे छोटी बांह वाले पफ स्लीव पहन सकती हैं। ये पफ स्लीव आपके सूट और कुर्ती दोनों को अच्छा लुक देगा।
पफ स्लीव में ऐसे बॉर्डर और थ्री फोर्थ लेंथ भी बहुत जचता है, गर्मी के दिनों के लिए ऐसे पफ स्लीव अच्छे लगते हैं।
पफ स्लीव में इस तरह खूबसूरत डोरी वाली डिजाइन भी काफी प्यारी और यूनिक लगती है। आप डोरी वाले पफ स्लीव के लेंथ को अपने अनुसार छोटा बड़ा कर सकती हैं।
न छोटा न बड़ा इस तरह यूनिक मीडियम लेंथ में पफ स्लीव बनाकर आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं , जो सूट और कुर्ती दोनों के साथ जचेगा।
कुर्ती और सूट में इस तरह यूनिक लुक चाहिए तो पफ स्लीव के इस ट्वीस्ट डिजाइन को ट्राई करें और पाएं स्लीव में कुछ यूनिक डिजाइन।
अगर आपको घेर दार पफ स्लीव पसंद है तो इस तरह फुल लेंथ में गुच्छेदार पफ स्लीव डिजाइन बनवा सकते हैं, ये आपके फ्लेयर्ड सूट के साथ खूब बढ़िया लगेगा।
लॉन्ग लेंथ पफ स्लीव की ये डिजाइन दिखने में तो स्टाइलिश लग ही रही है, पहनने के बाद गोरी बाहों पर खूब जचेगी।
Silk Saree का प्यार+मां की मुस्कान, मदर्स डे पर दें Kajal जैसी साड़ी
प्रियंका-निक का मेट गाला में जलवा, रेड कार्पेट पर दिखा प्यार
नताशा पूनावाला फुहारा बन पहुंची Met Gala, वियर्ड ड्रेस देख दंग हुई दुनिया
20,000 घंटे में बनी Isha Ambani का Met Gala ड्रेस, रच दिया इतिहास