मेट गाला 2025 में ईशा अंबानी व्हाइट जिओमेट्रिक कोर्सेट में नजर आईं। साथ में उनके हेयरस्टाइल ने लोगों का दिल जीता।
ईशा अंबानी ने हाई ब्रेड पोनीटेल से अपना मेट गाला 2025 लुक पूरा किया। कमर तक लंबी चोटी को खास बनाने के लिए ईशा ने गॉर्जियलस क्लिप का भी इस्तेमाल किया।
ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ पिछले साल मेट गाला में ईशा अंबानी ने मेसी हाफ हेयर पोनीटेल लुक कैरी किया था, उसके ऑफशोल्डर ड्रेस के साथ ये लुक परफेक्ट लगा।
वन शाइड ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ ईशा अंबानी ने ओपन हेयर लुक से खुद को सजाया। ईशा अंबानी का ये हेयरस्टाइल बेहद सिंपल दिखा।
डीप नेकलाइन पर्पल ड्रेस में ईशा अंबानी के मिड लेंथ कर्ल हेयर उन्हें बार्बी लुक दे रहे हैं। उनकी ड्रेस के साथ ये हेयरस्टाइल वाकई परफेक्ट लगा।
2017 में ईशा अंबानी ने ओपन मेसी हेयरस्टाइल लुक अपनाया। कलर हेयर संग उनका मेसी हेयर लुक कुछ खास नहीं लगा।
फैशन+स्टाइल एक साथ ! बनवाएं 7 Unique Blouse Sleeve Design
सिंपल सूट को भी बना सकती है फैशनेबल, बस बनवाएं ये Puff Sleeves डिजाइन!
Silk Saree का प्यार+मां की मुस्कान, मदर्स डे पर दें Kajal जैसी साड़ी
प्रियंका-निक का मेट गाला में जलवा, रेड कार्पेट पर दिखा प्यार