Met Gala में पंजाबी ठाठ! SRK नहीं असली बादशाह बनें Diljit Dosanjh
Other Lifestyle May 06 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
दिलजीत दोसांझ का मेट गाला डेब्यू
पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 के रेट कारपेट पर धमाकेदार एंट्री की। इस दौरान हर किसी की नजरें उनके शाही लुक पर मानो जैसे ठहर ही गईं।
Image credits: Getty
Hindi
विदेश की धरती पर पंजाबी संस्कृति
उन्होंने थीम से हटकर महाराजा लुक कैरी करके विदेश की धरती पर पंजाबी संस्कृति दुनिया के सामने पेश किया है। उनके इस रॉयल लुक को मशहूर डिजाइनर प्रबल गुरंग ने डिजाइन किया था।
Image credits: Getty
Hindi
इस राजा से इंस्पायर लुक
दिलजीत ने महाराजा लुक के लिए पगड़ी से लेकर हाथों की तलवार तक कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका ये लुक महाराजा भूपिंदर सिंह ऑफ पटियाला से इंस्पायर था, जिनका रॉयल अंदाज दूर-दूर तक मशहूर था।
Image credits: instagram
Hindi
कपड़ों पर लिखी गुरमुखी
दिलजीत ने शेरवानी पर जो केप कैरी की थी, वो सबसे खास थी। इस ऑफ व्हाइट केप पर पंजाबी भाषा में ही गुरमुखी लिखी थी, जो पंजाबी कल्चर के लिए काफी अहम मानी जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
पहना खूब कीमती हार
मेट गाला में डेब्यू के दौरान दिलजीत ने हरे रंग से स्टोन्स से तैयार हुआ ये कीमती हार पहना, जो कि उनकी रॉयल्टी को दिखा रहा था। वाकई उनका महाराजा लुक कमाल का था।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉलीवुड के बादशाह पड़े फीके
दिलजीत के आगे मेट गाला में एंट्री करके शाहरुख खान भी फीके पड़ गए। वाकई में बॉलीवुड के बादशाह की जगह दिलजीत असली से बादशाह लग रहे थे। उनका ये लुक अबतक का सबसे डिफरेंट लुक रहा।