अनन्या पांडे के Western Outfits हैं सुपर ग्लैम, देगा मॉडल लुक
Other Lifestyle May 06 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक ड्रेस
अनन्या ने ब्लैक और सिल्वर कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी है, जिसके बीच वाले हिस्से पर धनुष जैसा डिजाइन बना है, जो बेहद खूबसूरत नजर आ रहा। आप भी इस लुक को फॉलो करें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस
अगर आप अपने पार्टनर का दिल जीतना चाहती हैं तो अनन्या की तरह ही रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। इस ड्रेस में अनन्या बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने मेकअप को मिनिमल रखा है।
Image credits: instagram
Hindi
वन ऑफ शोल्डर ड्रेस
अगर आप आउटिंग के लिए कुछ ब्लैक पहनना चाहती हैं तो अनन्या पांडे की ब्लैक शिमरी वन-ऑफ-शोल्डर ड्रेस बेहतरीन ऑप्शन है। आप इस लुक को फॉलो करें और अपने पार्टनर का दिल जीतें।
Image credits: instagram
Hindi
थाई स्लिट ड्रेस
अनन्या पांडे इस येलो कलर की थाई स्लिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट में वन-ऑफ-शोल्डर स्लीव्स की डिटेलिंग है, जो लुक को और भी बोल्ड बना रही है।
Image credits: instagram
Hindi
वोट नेक वन पीस ड्रेस
अनन्या पांडे के ब्लू कलर के वन पीस में बेहद स्टाइलिश और प्यारी नजर रही। उन्हों खूबसूरत प्रिंट वाले ड्रेस के साथ स्ट्रेट हेयरस्टाइल किया है। साथ ही मिनिमल मेकअप किया है।
Image credits: pinterest
Hindi
शर्ट और हॉट पैंट
अपने पार्टनर के साथ इस समर सीजन में घूमने का प्लान है, तो आप अनन्या जैसा आउटफिट फॉलो कर सकती हैं। उनका ये लुक बेहद स्टालिश और कूल नजर आ रहा।