कॉलेज के नए सेशन शुरू हो चुके हैं। अगर आप भी कॉलेज में अपना जलवा दिखाना चाहती हैं तो हार्ट प्रिंट ड्रेस कॉलेज में पहन सकती हैं। ब्लू जींस के साथ पिंक रफल टॉप ट्राई करके देखें।
Image credits: social media
Hindi
हार्ट प्रिंट पेंसिल स्कर्ट
अगर आपको स्कर्ट पहनना पसंद है तो प्लेन के बजाय हार्ट प्रिंट वाले पेंसिल स्कर्ट पहनें। साथ में क्रॉप टॉप और बूट पहन कॉलेज के लिए सज जाएं।
Image credits: social media
Hindi
हार्ट प्रिंट को-ऑर्ड सेट
आप चाहे तो कॉलेज के लिए को-ऑर्ड सेट भी चुन सकती हैं। इसमें आपको लाइट से डार्क कलर मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
कटआउट फुल स्लीव हार्ट प्रिंट ड्रेस
आजकल कट आउट फुल स्लीव ड्रेस खूब पसंद की जा रही हैं। आप भी कॉलेज के फैशन के लिए ऐसी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट प्रिंट सफेद कुर्ता सेट
अगर आपको फैंसी ड्रेस पहनना नहीं पसंद है तो आप जींस या फिर पेंट के साथ हार्ट प्रिंट वाला कुर्ता भी ट्राई कर सकती हैं।