6 Afghani Prints कुर्ता सेट, जो कॉलेज में लगेंगे कैजुअल
Other Lifestyle May 06 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
बेस्ट प्रिंटेड कुर्ता-सेट डिजाइंस
समर के लिए परफेक्ट रहेंगे Afghani प्रिंटेड कुर्ता-सेट डिजाइंस, जो कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये आपको कम बजट में स्टाइलिश लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड अफगानी कुर्ता सेट
डार्क कलर में अफगानी पैस्ले प्रिंट और कॉटन बेस कुर्ता सेट एक क्लासी चॉइस हैं। स्लीक स्ट्रेट कुर्ता के साथ अफगानी सलवार, इसे कॉलेज-फ्रेंडली बनाता है।
Image credits: social media
Hindi
कॉलर स्टाइल अफगानी कुर्ता सेट
डैली वियर में आप इस तरह का कॉलर स्टाइल अफगानी कुर्ता सेट चुन सकती हैं। ये लाइटवेट रहते हैं और इनको कैरी करना काफी आसान रहता है। ये आपको लेनिन फैब्रिक में मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग लेंथ बुटी प्रिंट अफगानी सेट
हल्के कलर में और छोटे फूलों वाला ऐसा अफगानी स्टाइल प्रिंट कुर्ता सेट इसे एलिगेंट बनाता है। थ्री-फॉर्थ स्लीव्स और साइड स्लिट वाले लॉन्ग लेंथ सेट मॉडर्न लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक एंड वाइट मिक्स कुर्ता सेट
ब्लैक एंड वाइट मिक्स कुर्ता सेट में भी आप अफगानी डिजाइन चुन सकती हैं। इससे आपको बहुत ही यूनिक लुक मिलेगा। लाइट कॉटन इसे गर्मी के लिए आइडियल बनाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डाई प्रिंट अफगानी कुर्ता सेट
ग्रीन टोन और डाई प्रिंट अफगानी कुर्ता सेट इसे ट्रेडिशनल टच देते हैं। बॉक्सी कुर्ता और अफगानी पलाजो, कॉलेज लुक के लिए परफेक्ट हैं। साथ ही ऐसे सेट 1000 के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
मेहंदी ग्रीन ट्राइबल कुर्ता सेट
गहरे हरे रंग पर ट्राइबल अफगानी कुर्ता सूट सेट बेहद आकर्षक लगेगा। सिंपल फेब्रिक और ए-लाइन कट इसे कंफर्टेबल बनाते हैं। आप ऐसे सेट शॉर्ट लेंथ में चुनें।